रायबरेली: बालिका दिवस पर BJP MLA ने भूली मर्यादा, भाषण देते समय दी गाली
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आज बेटी दिवस के मौके पर बछरावां से बीजेपी विधायक राम नरेश रावत ने भरे मंच से महिलाओं के समक्ष उन्हें अपशब्द कहकर लज्जित कर डाला। जिसके बाद सियासत गरमा गई है।
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आज बेटी दिवस के मौके पर बछरावां से बीजेपी विधायक राम नरेश रावत ने भरे मंच से महिलाओं के समक्ष उन्हें अपशब्द कहकर लज्जित कर डाला। जिसके बाद सियासत गरमा गई है।
विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि महिलाओं और पुरुष की बराबरी के लिए मेरे बाई तरफ बहुत सी महिलाएं बैठी हुई हैं। 1990 में मेरी शादी हुई। मैं व्यावहारिक बात कर रहा हूं कोई भाषण नहीं कर रहा हूं। पत्नी को भी क्षेत्र में जाना है मुझे भी क्षेत्र में जाना है तो दो जीप खरीदी एक पत्नी के लिए एक अपने लिए।
ये भी पढ़ें: Republic Day 2021: शाहजहांपुर में निकलेगी तिरंगा यात्रा, दिया जाएगा ये खास संदेश
अब जीप पर पत्नी एक बार बारात गई, तब शामियाना लगता था आज की तरह तंबू कनात नही लगता तीस साल पहले। संयोग से मैं भी वहां गया था तो बहुत से लड़के आए और कहे चलो नाचो भाई। इसके बाद विधायक ने गाली शब्द का प्रयोग किया। फिर बोले, तो पत्नी ने कहा अभी हम नाचने नही चलेंगे थोड़ी देर में चलेंगे। बाजा बजाने वाले दूसरी गाड़ी से आ रहे हैं। इसके बाद विधायक ने कहा की आप कल्पना कीजिए। विधायक ने आगे कहा की जिसका परिणाम है की मेरी पत्नी रात के बारह बजे भी जा सकती है। उसे किसी पुरुष की जरूरत नही है किसी आदमी की जरूरत नही है।
हालांकि महिलाओं के लिए किए अपशब्द के प्रयोग पर बाद विधायक ने मीडिया से अपनी सफाई पेश की। कहा कि मैंने इसलिए कहा की महिलाएं जब बाहर निकलेगी और कुछ काम करेंगी तो लोग अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करेंगे। लेकिन विधायक अपनी बात पर बाद में अटल रहे और कहा कि हमें ये कहना शोभा दे रहा था।
नरेन्द्र सिंह रायबरेली
ये भी पढ़ेंः चीन सीमा सुरक्षा मुद्दे पर राहुल का तंज, बार्डर भूलकर किसानों को रोक रही सरकार