Raebareli News: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, चोरी के मामले में थे वांछित

Raebareli News: मामला सलोन थाना इलाके का है। यहां पिछले दिनों हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी।

Update: 2023-03-21 11:24 GMT
Raebareli police Encounter (photo: social media )

Raebareli News: रायबरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया है। मामला सलोन थाना इलाके का है। यहां पिछले दिनों हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी।

बीती देर रात सलोन पुलिस स्वाट व एसओजी के साथ हनुमानगंज पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी तभी बिना नंबर प्लेट के लोडर पर सवार लोगों को रोका गया। लोडर सवार लोगों ने पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की तो दोनों लोडर सवार के दाहिने पैर में गोली लगी और गिर गए। पुलिस ने दोनों को सीएचसी सलोन भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें ज़िला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। पुलिस पूछताक्ष में दोनों पिछले दिनों हुई चोरी के वांछित शिव पटेल और अनुज पासी के तौर पर सामने आए।

पुलिस ने इनके कब्ज़े से चोरी का सामान समेत अवैध असलहा व बिना नंबर का लोडर बरामद किया है। सलोन थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमानगंज नहर पुलिया के पास मुकदमा अपराध संख्या 148/2023 धारा 379 भादवि के वांछित छोटा हाथी (बिना नंबर प्लेट) सवार शिव पटेल पुत्र लालजी पटेल निवासी ग्राम आतागंज मजरे उसरी थाना सलोन रायबरेली दूसरा अनुज पासी पुत्र अखिलेश पासी निवासी ग्राम उसरी थाना सलोन रायबरेली को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।

जिला अस्पताल में कराया गया इलाज

पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में दोनों अभियुक्तों के दाहिने पैर में गोली लगी है जिन्हें तत्काल उपचार हेतु सीएससी सलोन में एडमिट कराया गया है। चिकित्सकों द्वारा उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। वर्तमान में दोनों जिला चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है जिनकी स्थिति सामान्य है।

पुलिस को बरामद हुआ ये सामान

एडिशनल एसपी नवीन सिंह ने बताया कि मौके पर अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद छोटा हाथी ( बिना नंबर प्लेट), 250 मीटर बिजली का तार, 01 अदद तमंचा 12 बोर, 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर, 1खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया है।

Tags:    

Similar News