Raebareli News: कोयले में पत्थर की अधिकता के कारण बंद हो गई एनटीपीसी में 210 मेगावाट की यूनिट

Raebareli News: एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में झारखंड प्रांत के कोयला खदानों से कोयला आता है । कोयले की गुणवत्ता खराब होने से पावर प्लांटों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है।

Report :  Narendra Singh
Update:2024-11-15 18:32 IST

कोयले में पत्थर की अधिकता के कारण बंद हो गई एनटीपीसी में 210 मेगावाट की यूनिट: Photo- Social Media

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली के ऊंचाहार, कोल इंडिया की खदानों से घटिया कोयले की आपूर्ति के कारण एनटीपीसी को भारी नुकसान उठाना पड़ता है । कोयले में पत्थर की मात्रा अधिक होने के कारण एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट की यूनिट बंद हो गई है। करीब 6 घंटे बाद इस यूनिट को पुनः चलाने की कोशिश शुरू की जा रही है।

कोयले की खराब गुणवत्ता के कारण प्लांटों को भारी नुकसान

एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाओं में कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा कोयले की आपूर्ति की जाती है । एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में झारखंड प्रांत के कोयला खदानों से कोयला आता है । कोयले की गुणवत्ता खराब होने से पावर प्लांटों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है। कोयले की इसी खराब गुणवत्ता का शिकार शुक्रवार को ऊंचाहार परियोजना की यूनिट संख्या पांच खराब हो गई थी । 210 मेगावाट क्षमता की यह यूनिट खराब कोयले के कारण शुक्रवार की पूर्वाह्न 11 बजे स्वतः बंद हो गई ।

कोयले में काला चमकीला पत्थर की मात्रा

बताया जाता है कि कोयले में काला चमकीला पत्थर आ जाता है । पत्थर की मात्रा अधिक होने के कारण ब्वायलर में कोयला जलने में दिक्कत गई और बराबर ताप मिलने के कारण यूनिट बंद हो गई । यूनिट बंद होने के बाद मौके पर पहुंचे एनटीपीसी के अधिकारियों ने टीम बुलाकर यूनिट को पुनः चलाने का निर्देश दिया । करीब 6 घंटे बाद शुक्रवार की शाम पांच बजे यूनिट को पुनः चालू करने की प्रक्रिया शुरू की गई। उम्मीद की जाती है कि शुक्रवार देर रात तक यूनिट चालू हो जाएगी ।

Tags:    

Similar News