Raebareli News: आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका संगठन ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन, जानें पूरा मामला
Raebareli News: विकास भवन परिसर में आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका संगठन की महिलाओं व पुरुषों ने सर में काली पट्टी बांधकर कर शासन की विज्ञप्ति की प्रक्रिया जलते हुए धरना प्रदर्शन किया।;
Raebareli News: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की महिलाओं व पुरुषों ने सर में काली पट्टी बांधकर शासन की विज्ञप्ति जलाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।
आपको बता दें कि रायबरेली जनपद के विकास भवन परिसर में आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका संगठन की महिलाओं व पुरुषों ने सर में काली पट्टी बांधकर कर शासन की विज्ञप्ति की प्रक्रिया जलते हुए धरना प्रदर्शन किया।
आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की रायबरेली प्रदेश मंत्री व जिला अध्यक्ष लीना त्रिपाठी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति निम्न छह मूल कार्यों स्कूल की पूर्व शिक्षा, स्वास्थ्य की जांच, टीकाकरण, अनुपूरक पोषाहार, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा, दिशा निर्देश एवं संदर्भित सेवाओं के लिए की गई है। जिसे निरंतर करती चली आ रही है। साथ-साथ अन्य विभागों के कार्यों को भी।
समय-समय पर करते चली आ रहे हैं। महंगाई के इस वर्तमान समय में उक्त 6 सेवा योजनाओं पर कार्य करने पर, भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा मानदेय के रूप में मात्र 6 000 प्रतिमाह ही दिया जाता है।
ये हैं मांगे
कर्मचारियों ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में संचालित किये जा रहे को लोकेटेड 10684 आंगनबाड़ी केंद्रों में ईसीसीई एजुकेटर रखे जाएंगे जो आंगनवाड़ी की 6 सेवाओं में से मात्र एक सेवा योजना पर कार्य करेंगे। जिसको रुपया 10313 प्रति माह भुगतान किया जाएगा और पीएफ तथा ईएसआई योजना का भी लाभ उन्हें दिया जाना सुनिश्चित किया गया है। जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं के लिए खेद विषय है। सरकार द्वारा यह सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इसीलिए हम सब विरोध प्रदर्शन कर सर में काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।