Raebareli News : बैंक से पैसा लेकर घर जा रहे दंपति से बाइक सवार बदमाशों ने की लूट, मचा हड़कम्प

Raebareli News : रायबरेली के लालंगज कोलवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से पैसा निकालकर जा रहे दंपति को निशाना बनाया है।;

Report :  Narendra Singh
Update:2024-10-17 18:58 IST

Raebareli News : रायबरेली के लालंगज कोलवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से पैसा निकालकर जा रहे दंपति को निशाना बनाया है। दंपति से एक लाख रुपए से भरा बैग छीनकर बदमाश फरार हो गए है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। 

रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एसबीआई बैंक से रुपए निकलवाने के लिए बाइक सवार दंपति बैंक पहुंचे हुए थे और बैंक से रुपए निकालने के बाद अपने घर वापस जा रहे थे। तभी गंगापुर बरस के पास रास्ता पूछने के बहाने बाइक सवार बदमाशों ने महिला को रोक लिया और रुपए से भरा बैग बदमाश लूटकर फरार हो गए, जिसमें करीब 1,00,000 थे। जिसके बाद आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूट की घटना को देने वाले बदमाशों की धर पकड़ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला बबीता पत्नी अमरनाथ गंगापुर बरस के मथुवा का पुरवा गांव की रहने वाली है।


अमरनाथ ने बताया कि हम अपनी बाइक से स्टेट बैंक से एक लाख रुपए निकाल कर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ घर जा रहे थे, तभी हमारे पीछे रास्ते में बाइक सवार बदमाश हमारा बैग छीनकर भाग गए। उस बैग में एक लाख रुपए थे, जो हम बैंक से निकाल कर घर जा रहे थे।

वहीं, लालगंज थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि जानकारी हुई है, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और सीसीटीवी की मदद से पता किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News