Raebareli News: कुंभ मेले को लेकर एसपी की किलेबंदी

Raebareli News: एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने कुंभ मेला की सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। रायबरेली में किसी प्रकार की अनहोनी ना हो पाए इसको लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात किया जा रहा है।;

Report :  Narendra Singh
Update:2025-01-09 21:06 IST

Raebareli Tight security arrangements for people going to mahakumbh Mela  (Social Media)

Raebareli News:राहुल गांधी की संसदीय क्षेत्र रायबरेली में महाकुंभ मेले में जाने वाले लोगों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कई होर्डिंग एरिया है जहां रुकने के लिए व्यवस्था, खाना-पानी, लाइट की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कठोर कदम उठाए हैं। 13 तारीख को महाकुंभ को लेकर रायबरेली के जिला प्रशासन ने कमरकस लिया है। रोड सेफ्टी से लेकर, अतिक्रमण हटाना और कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराना यह सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

24 से ज्यादा बंकर

एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। रायबरेली में किसी प्रकार की अनहोनी ना हो पाए इसको लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात किया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि महाकुंभ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चुरुवा बॉर्डर से लेकर ऊंचाहार तक 24 से ज्यादा बंकर बनाए गए हैं। इन बंकरों में आर्म्स पुलिस तैनात की जा रही है।जिससे कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो पाए।। चूरूवा बॉर्डर,बछरावां कस्बा चौराहा, हरचंदपुर चौराहा,त्रिपुला चौराहा, रतापुर चौराहा, सिविल लाइन चौराहा, दरियापुर चौराहा, जगतपुर चौराहा, नवाबगंज, चढ़राई चौराहा,बटोही तिराहा, ऊंचाहार चौराहा पथिक ढाबा बार्डर, सूची चौराहा, आगई बॉर्डर, सरेनी, दो सड़का, गांधी चौराहा, डलमऊ तिराहा, गुरबक्श गंज चौराहा, गंगापुर बैरियर, पूरे गडरिया मोड दिन, गंज गयादीन मौर्य स्कूल मोड पर पुलिस बनकर बनाए गए हैं जिसमें पुलिस फोर्स की तैनाती होगी और कुंभ में आने जाने वालों की सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी।

Tags:    

Similar News