Raebareli News: दुल्हन का कांड देख दूल्हे ने खा लिया जहर, शादी के मंडप पर प्रेमी संग उठाया ये कदम, मचा हड़कंप

Raebareli News: दुल्हन के प्रेमी संग भाग जाने से आहत दूल्हे ने जहर खा लिया। उसे गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।;

Update:2023-06-30 08:58 IST
Raebareli News (photo: social media )

Raebareli News: दूल्हा गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा लेकिन वरमाला डालने से पहले ही दुल्हन दूल्हे को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। दुल्हन के प्रेमी संग भाग जाने से आहत दूल्हे ने जहर खा लिया। उसे गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सेमौरी गांव निवासी अजय कुमार पुत्र श्यामलाल उम्र 22 वर्ष की शादी गदागंज थाना क्षेत्र के आशा नंदपुर निवासी नरेश की बेटी से तय हुई थी। 28 जून को दूल्हा अजय बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचा लड़की पक्ष के लोगों ने जनवासे में बारातियों की जमकर खातिरदारी की और द्वारचार की तैयारियां शुरू हो गई। दूल्हा अजय घोड़ी पर सवार होकर सभी बारातियों के साथ बैंड बाजा लेकर द्वारचार के लिए तैयार हो गया लेकिन वरमाला डालने से पहले ही लड़के पक्ष को सूचना मिली की दुल्हन दूल्हे अजय को छोड़कर प्रेमी संग भाग गई। देखते-देखते खुशी का माहौल मातम में छा गया। लड़की पक्ष ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया और बारात को वापस घर भेज दिया। लेकिन दुल्हन के बिना बारात लेकर लौटा दूल्हा सदमे में आ गया।

जैसे तैसे रात बीती लेकिन सुबह दूल्हे अजय ने कांच पीसकर खा लिया जिसके बाद दूल्हे अजय की हालत बिगड़ती देख परिजन उसे लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे रायबरेली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन वहां भी दूल्हे की हालत और गंभीर हो गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

देवर ने घर आते ही खा लिया जहर

वही रेखा देवी ने बताया की आशारानी के पुरवा बरात गई थी और हमारे गांव के लोग वहां देख रहे हैं कि सलामन पड़ा है पता किया तो पता चला कि लड़की किसी के साथ भाग गई है। हमारे देवर ने घर आते ही जहर खा लिया है। जिनकी हालत बहुत ही गंभीर है। बचने की हालत नहीं है। डॉक्टर ने लखनऊ रिफर कर दिया है।

डॉ अनुराग शुक्ला ईएमओ रायबरेली जिला अस्पताल ने बताया कि अजय नाम का एक युवक डलमऊ सीएससी से आया है। जो जहरीला पदार्थ खा लिया है। जिसकी हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है उपचार करके लखनऊ के लिए रिफर किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News