Raebareli News: अपराधियों पर कसेगा 'सीसीटीवी' का शिकंजा, तीसरी आंख के पहरे में होगा जिला

Raebareli News: जिले के बॉर्डर के क्षेत्र में सीसीटीवी से निगरानी के लिए एक दर्जन कर्मचारियों को लगाया गया है, जिससे बढ़ते हुए अपराधों को रोकने में कामयाबी हासिल होगी।

Report :  Narendra Singh
Update:2024-12-02 19:05 IST

अपराधियों पर कसेगा 'सीसीटीवी' का शिकंजा, तीसरी आंख के पहरे में होगा जिला (एसपी डॉ यशवीर सिंह): Photo- Newstrack

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के जिले रायबरेली में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए एसपी डॉ यशवीर सिंह ने जिले की किलाबंदी करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। जिले के बॉर्डर के क्षेत्र में सीसीटीवी से निगरानी के लिए एक दर्जन कर्मचारियों को लगाया गया है, जिससे बढ़ते हुए अपराधों को रोकने में कामयाबी हासिल होगी। इसकी मॉनिटरिंग पुलिस लाइन में बने कैमरे से की जाएगी।

33 स्थानों पर लगेगा सीसीटीवी, कैमरे से लैस होगा जिला

रायबरेली सदर कोतवाली के इंदिरा नगर चौकी, कोतवाली के जहानाबाद चौकी, भदोखर थाना क्षेत्र के पिंक बूथ, मुंशीगंज मिल एरिया थाना क्षेत्र के आमावा चौराहा, मिलएरिया के दुसौती चौराहा, महाराजगंज के पहरावन, ऊंचाहार के सवैया हसन तिराहा, गेगासो बॉर्डर सरेनी में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।

इसके अलावा डलमऊ गंगा बॉर्डर डलमऊ, अरखा बॉर्डर ऊंचाहार, धरई बाजार नसीराबाद, धराई बाजार सलोन, लाही बॉर्डर शिवगढ़, रानीखेड़ा शिवगढ़, नींवा बॉर्डर बछरावां, गुरबक्श गंज से मौरावा खीरो तिराहा, लालगंज से दोसड़का, लालगंज डलमऊ बाईपास मार्ग, मुराई बाग चौराहा डलमऊ भी CCTV की निगरानी में आएंगे।

जानकारी के मुताबिक जमुनापुर चौराहा ऊंचाहार, गदागंज चौराहा गदागंज, पावर हाउस सरेनी तिराहा सरेनी, सरेनी तिराहा लालगंज रोड सरेनी, लखन गांव सरेनी, सरेनी, उमरन बाजार ऊंचाहार, राही बॉर्डर मिल एरिया, ननौवती बॉर्डर परशादेपुर, डीह, सलोंन परशादेपुर रोड बाईपास सलोंन, कुंभी बॉर्डर शिवगढ़, सेमरी चौराहा खोरों, लालगंज से कानपुर मार्ग तिराहा लालगंज, हरदासपुर चौराहा मिल एरिया, भोजपुर चौराहा सरेनी में सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल कराया जाएगा।

एसपी डा. य़शवीर सिंह का मानना है कि इस तरह के सर्विलांस सिस्टम से किसी भी गड़बड़ी की आशंका पर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी।

Tags:    

Similar News