Raebareli News: रायबरेली जिला अस्पताल पहुंचे सीएमओ, मचा हड़कंप, जाने पूरा मामला

Raebareli News Today: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को संवेदनशील होने के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियां को बेहतर तरीके से निभाने के निर्देश दे रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के सीएमओ को निर्देश दिए हैं।;

Report :  Narendra Singh
Update:2025-01-21 13:05 IST

Raebareli News Today CMO Naveen Chandra Reached in District Hospital ( Pic- Social- Media)

Raebareli News in Hindi: रायबरेली स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को संवेदनशील होने के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियां को बेहतर तरीके से निभाने के निर्देश दे रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि सीएमओ और उनकी जिले स्तर की टीम भी जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों का इलाज करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद रायबरेली सीएमओ नवीन चंद्र जिला अस्पताल 10 बजे पहुंचे और अल्ट्रासाउंड सेंटर में मरीज का अल्ट्रासाउंड किया।  अल्ट्रासाउंड करने के साथ-साथ जिला अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं का भी जायजा लिया।

जाने पूरा मामला (Raebareli Ki Taza Khabar in Hindi)

आपको बता दें कि सीएमओ नवीन चंद्र ने जिला अस्पताल में लगभग 15 मरीज का अल्ट्रासाउंड किया। जिसमें कई मरीजों को कई तरह की बीमारियां सामने आई जैसे पित्त की थैली में पथरी व लीवर में दिक्कत हो गैल्वेडर में पथरी इसके साथ ही सीएमओ ने ओपीडी में भी मरीज को देखा और उन्हें दवाइयां लिखी। सीएमओ डॉक्टर नवीन चंद्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि सीएमओ एसीएमओ सभी लोग जिला अस्पताल सीएससी में पहुंचकर मरीजों का इलाज करें इसी निर्देश के बाद मैंने आज जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को देखा और मरीज का अल्ट्रासाउंड भी किया। मेरे साथ-साथ सभी ए, सीएमओ ने भी सीएससी में मरीजों को देखा है और उन्हें आवश्यक दवाई और जांच लिखी। एसीएमओ और मेरे द्वारा महीने में दो बार अस्पताल में ओपीडी की जाएगी और मरीज का इलाज किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News