Raebareli News: 11 हजार वोल्ट का करंट लगने से डीजे लेबर की मौत, तीन अन्य हुए जख्मी

Raebareli News: बिजली के तार चपेट में आने के कारण जमीन पर जा गिरा वही घटनास्थल पर ही मौत हो गई।;

Report :  Narendra Singh
Update:2024-12-05 11:53 IST

11 हजार वोल्ट का करंट लगने से डीजे लेबर की मौत  (फोटो: सोशल मीडिया )

Raebareli News: डीह थाना क्षेत्र के पूरे उपाध्याय मजरे कस्बा डीह नंन्द कुमार पाल के यहां बरात आई थी। नन्द कुमार पाल अपनी बहन की बेटी खुशबू पाल पुत्री जगत पाल निवासी पूरे दौलत कस्बा डीह की शादी दिलीप कुमार पाल पुत्र राम सरन पाल पुरे बनी से कर रहे थे। द्वारचार के बाद पूजा के समय रवि डीजे रुस्तमपुर निकट राजकीय इंटर कॉलेज डीह के पीछे 11 हजार बिजली की लाइन लगी हुई थी। जिसके तार काफी नजदीक थे। वहीं पर डीजे लेबर मृतक रंजीत पाल पुत्र सुखराम निवासी पूरे कलंदर रुस्तमपुर डीजे के साउंड पर बैठा हुआ था। तभी  बिजली के तार चपेट में आने के कारण जमीन पर जा गिरा, वही घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बीच बचाव में उसका साथी हरी शंकर रोड़ लाईट वाला जो बुरी तरह जख्मी हो गया।

तीन लोग जख्मी

सीओ सलोन प्रदीप कुमार ने रोड लाइट वाले को ज़िला अस्पताल में उसे भर्ती कराया। इधर घटनास्थल पर तीन लोग जख्मी हुए थे। बिपिन कुमार पुत्र सुखाई ऊम 25 वर्ष निवासी पूरे उपाध्याय लवकुश पुत्र छंगा रुस्तमपुर उम्र 28 वर्ष को डीह सीएचसी में इलाज भर्ती किया गया। नॉर्मल होने पर उन्हें रात में घर भेज दिया गया था। जो खतरे से बाहर बताया गया।

डीह थाना प्रभारी शिवा कान्त पांडेय ने बताया की शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। खुशबू पल व दिलीप कुमार की शादी संपन्न हुई परंतु दोनों पक्षों के लोग डरे सहमे थे। लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही बतायी है।

Tags:    

Similar News