Raebareli News: चाय की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
Raebareli News: दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात लगभग 2 बजे आग लग गई। दुकान में रखा गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया, जिससे आग और विकराल हो गई।;
Raebareli News: रायबरेली में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक चाय की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में रखे गैस सिलेंडर में आग पकड़ने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र प्रतापगढ रायबरेली एनएच स्थित राजापुर माफी गांव का है। यहाँ के रहने वाले सुनील कुमार की सड़क किनारे चाय की दुकान है। इस दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात लगभग 2 बजे आग लग गई। दुकान में रखा गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया, जिससे आग और विकराल हो गई।
पीड़ित दुकानदार सुनील कुमार के मुताबिक दुकान में पहले दो बार चोरी हो चुकी है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित के मुताबिक दुकान में रखा लगभग डेढ़ लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर राख हो गया।
बछरावां थाना क्षेत्र में युवती ने फांसी के फंदे से झूल कर की आत्महत्या
गुरबख्शखेड़ा मजरे इसिया गांव की रहने वाली काजल पुत्री जागेश्वरी उम्र लगभग 19 वर्ष ने अपने घर में छत पर लगे कुंडे से दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । देर शाम जब परिजन घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई ,उन्होंने उसे फंदे से उतारा । पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । परिजनों ने बताया कि घटना के समय वह सभी धान पीटने खेतों पर गए थे । जब वापस लौटे तो उन्होंने फंदे से लटकता बेटी का शव देखा ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।