Raebareli News: दो बाईकों के आमने-सामने भिड़ंत में चार घायल व एक की मौत
Raebareli News: दो बाईकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें जाहिद अली जोधी का पुरवा मजरे मटका सलोन रायबरेली का रहने वाला है वही जाहिद अली की पत्नी मेहरून निशा उम्र लगभग 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई;
Raebareli News: रायबरेली सलोन कोतवाली क्षेत्र के धरई पनाह नगर के का है जहां जाहिद अली पुत्र रसूल बख्श उम्र लगभग 38 वर्ष अपनी पत्नी व एक महिला के साथ शादी में गया था वापस आते समय दो बाईकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें जाहिद अली जोधी का पुरवा मजरे मटका सलोन रायबरेली का रहने वाला है वही जाहिद अली की पत्नी मेहरून निशा उम्र लगभग 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई उसके साथ एक महिला और जो साथ में थी वह भी घायल हो गई वहीं दूसरे बाइक वाला बाइक वाला जो एररौ का रहने वाला है वह दोनों भी गंभीर रूप से घायल हो गए चारों को एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन ले आ गया जहां जाहिद अली की डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया वहीं तीन लोगों को हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया है ।
वही दूसरी घटना सदर कोतवाली की है। जहां बेखौफ दबंगों का आतंक, गाली गलौज का विरोध करना दुकानदार को पड़ा भारी बेखौफ दबंगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर ऑक्सीजन गैस गोदाम में घुसकर संचालक की जमकर की पिटाई मारपीट की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में हुई कैद, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे का है जहां अभिषेक चौबे की ऑक्सीजन सिलेंडर की दुकान है वह उसके बगल में रहने वाला इमरान नाम का एक दबंग युवक आए दिन गाली गलौज करता था जिसका कई बार गैस एजेंसी संचालक ने विरोध किया इसके बाद दबंग इमरान ने अपने भाई बबलू व दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दुकानदार से मारपीट शुरू कर दी, मारपीट की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, दबंग इमरान पहले भी शहर कोतवाली के अंदर अभद्रता करने के मामले में जेल जा चुका है वहीं घायल अभिषेक चौबे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।