Raebareli News: लिव-इन में रह रही युवती ने किसान का गला घोंटा, मौत, जानिए पूरा मामला

Raebareli News: रायबरेली में रिश्तों को शर्मसार करने वाली दास्तान सामने आई है। यहां एक किसान को उसके साथ लिव इन में रह रही महिला ने चुनरी से गला घोंटकर मार डाला।;

Update:2023-08-23 23:27 IST
घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी: Photo- Newstrack

Raebareli News: रायबरेली में रिश्तों को शर्मसार करने वाली दास्तान सामने आई है। यहां एक किसान को उसके साथ लिव इन में रह रही महिला ने चुनरी से गला घोंटकर मार डाला। दरअसल लिव इन में रह रही 45 वर्षीय महिला से किसान का दिल भर गया तो वह उसकी 19 वर्षीय बेटी पर बुरी नज़र रखने लगा था। मामला बीती 21 अगस्त का है।

सड़क किनारे पड़ा मिला था किसान का शव

गुरबख्शगंज थाना इलाके के रामनगर दाऊदपुर में सुबह के वक्त मेडीलाल नाम के किसान का शव झाड़ियों में बरामद हुआ था। किसान के गले पर रगड़ के निशान थे, जिससे अनुमान लगाया गया था कि उसकी गला घोंटकर निर्मम हत्या की गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो उसकी पसलियां भी टूटी मिलीं। पुलिस ने कड़ी से कड़ी मिलाई तो किसान के साथ लिव इन में रह रही महिला टूट गई और उसने बताया कि वह पांच साल पहले किसान के प्यार में पड़कर अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ उसके गांव आ गई थी।

गांव के किनारे झोपड़ी में रहने का दिया स्थान

युवती के आने पर किसान मेड़ीलाल के परिजनों ने विरोध शुरू कर दिया। परिजनों के विरोध के चलते मेड़ीलाल ने उसे गांव के किनारे झोपड़ी बनाकर रहने का स्थान दे दिया था। मेड़ीलाल वहां समय-समय पर आता जाता भी रहता था। सब कुछ ठीक चल रहा था इसी बीच मेड़ीलाल 19 वर्ष की हो चुकी उसकी बेटी गलत नज़र डालने लगा। दो दिन पहले मेड़ीलाल ने रात को मां के पास सो रही बेटी के साथ हदें पार करने की कोशिश की तो उसने चिल्ला दिया, जिससे मां की आंख खुल गई। उस रोज बेटी के साथ हुई हरकत से वह आग बबूला हो गई और मन ही मन उसने भयंकर निर्णय ले लिया।

मां बेटी ने इसी निर्णय को मूर्त रूप देते हुए बीस अगस्त को झोपड़ी में आये हुए मेड़ीलाल को पटककर उसके गले में बेटी की चुनरी को कस दिया। मेड़ीलाल थोड़ी देर में ठंडा हो गया तब भी मां बेटी का गुस्सा कम नहीं हुआ। मां ने पास में ही पड़े लकड़ी के फट्टे से उसके शव को धुन दिया। बाद में दोनां ने उसके शव को उठाकर पास ही झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस ने मां बेटी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News