Raebareli News: दीपावली की खुशियां बदली मातम में, आतिशबाजी की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

Raebareli News: डाक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने रोहित पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।;

Report :  Narendra Singh
Update:2024-11-02 11:00 IST

आतिशबाज़ी की चपेट में आकर अधेड़ की मौत   (फोटो: सोशल मीडिया )

Raebareli News: रायबरेली में दीपावली की खुशियां उस समय एक परिवार के लिए मातम में तब्दील हो गई जब आतिशबाज़ी के दौरान दगाये जा रहे गोले की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हो गई। अधेड़ घर से निकल कर दुकान जा रहा था तभी मुख्य मार्ग पर आतिशबाजी के दौरान गोले के चपेट मे आया था।

मामला गुरबख्शगंज थाना इलाके के पूरे लाल बहादुर गांव का है। यहाँ के रहने वाले कल्लू उर्फ़ सुशील कुमार घर से निकल कर मुख्य मार्ग होते हुए बाजार जा रहे थे। उसी दौरान मुख्य मार्ग पर गांव के ही रोहित आदि आतिशबाज़ी दगा रहे थे। आरोप है कि उसी समय एक बड़ा गोला मुख्य मार्ग पर रख कर रोहित उसमें आग लगाने के बाद दूर खड़ा होकर उसके दगने का इंतज़ार कर रहा था। उसी दौरान कल्लू उधर से गुज़रा, तभी गोला दग गया। गोले के चपेट में आकर कल्लू वहीं गिर कर बेहोश हो गया। परिजन आनन फानन में उसे लेकर सीएचसी जतुआ टप्पा पहुंचे, जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने रोहित पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

परिजनों ने क्या कहा?

मृतक की मां ने बताया कि रोहित ने गोला दागा जिससे हमारे बेटे की मौत हो गई है । अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है ।

बहन ने बताया कि रोहित बम लगा रहे थे, उनको मना किया गया कि कल्लू आ रहे है तो रोहित ने कहा कि आने दो कल्लू दगेगे तो मजा आएगा। यह नहा धो कर दुकान जा रहे थे।

वही लालगंज के सीओ अनिल सिंह से बात करने पर बताया कि अभी हमें जानकारी नहीं है और थाना इंचार्ज से बात कर लीजिए। गुरबख्श गंज थाना इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News