Raebareli News: रायबरेली में संदिग्ध परिस्थिति में गायब हुई बुजुर्ग महिला, एफआईआर दर्ज

Raebareli News: एक बुजुर्ग महिला लापता हो गई उसके परिजन लगातार उसकी तलाश में है उसके बाद भी जब उन्हें उसकी तलाश में हुई तो उन्होंने रायबरेली के मिल्रिया थाना क्षेत्र में गुमशुदा की एक एफआईआर दर्ज कराई;

Report :  Narendra Singh
Update:2025-01-20 10:59 IST

Miliriya police station area in Old woman missing under suspicious circumstance ( Pic-Social- Media)

Raebareli News: रायबरेली में एक बुजुर्ग महिला लापता हो गई उसके परिजन लगातार उसकी तलाश में है उसके बाद भी जब उन्हें उसकी तलाश में हुई तो उन्होंने रायबरेली के मिल्रिया थाना क्षेत्र में गुमशुदा की एक एफआईआर दर्ज कराई महिला के गुम शुदा की एफआईआर दर्ज होने के बाद भी अभी तक उसे महिला का सुराग नहीं लग पाया है बुजुर्ग महिला के परिजन उसकी स्थिति को लेकर परेशान है लेकिन अभी भी सबके हाथ खाली जानकारी के अनुसार मिल एरिया थाना क्षेत्र के जवाहर विहार निवासी तेज बहादुर यादव की पत्नी राजपति देवी बीती 15 जनवरी को लापता हो गई

उन्होंने कई जगह उसकी खोजबीन की रिश्तेदारों के यहां पर पता लगाया लेकिन उनकी कोई खोज खबर नहीं लगी किसी ने मिल एरिया थाना क्षेत्र के शारदा नहर एक महिला के नहर में कूदने की भी सूचना आई जिसे स्थानीय लोगों ने बचाकर अस्पताल में भर्ती कर दिया था वह महिला भी लापता हो गई पुलिस जानकारी यह जुटा रही है

कि शारदा नहर में डूबने वाली महिला क्या राजपति देवी ही है इसकी भी जानकारी नहीं हो पा रही मिल एरिया इंस्पेक्टर का कहना है कि उन्होंने महिला की गुम शुदगी के फिर दर्ज कर ली है और जो महिला शारदा नहर में डूबी थी उसके बारे में भी जानकारी जिला अस्पताल से जुटाए जा रही है कि जो महिला अस्पताल में भर्ती हुई थी उसका नाम पता क्या है फिलहाल पुलिस और अस्पताल के बीच में महिला की खोज के बीच जारी है लेकिन परिजन पुलिस की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं है 15 तारीख से लापता हुई महिला का सुराग न मिलने से वह किसी अनहोनी की आशंका भी जता रहे हैं।

Tags:    

Similar News