Raebareli News: नेता जी के शरण में राहुल गांधी, 22 को रायबरेली में चौक का कर सकते हैं लोकापर्ण

Rahul Gandhi Ka Raebareli Daura: राहुल गांधी सिविल लाइन चौराहे पर सुभाष चंद्र बोस चौक का लोकार्पण भी करेंगे और सिटी रिसोर्स सेंटर का जीर्णोद्वार भी करेंगे।;

Report :  Narendra Singh
Update:2025-02-14 17:18 IST

Raebareli News Today MP Rahul Gandhi Visit On 21st and 22nd February 2025

Raebareli News: रायबरेली, सांसद राहुल गांधी का संभावित दौरा 21 फरवरी व 22 फरवरी को है। काफी अंतराल के बाद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली की जनता से रूबरू होंगे और रायबरेली में कराए गए काम का निरीक्षण भी करेंगे। राहुल गांधी सिविल लाइन चौराहे पर सुभाष चंद्र बोस चौक का लोकार्पण भी करेंगे और सिटी रिसोर्स सेंटर का जीर्णोद्वार भी करेंगे।

जाने राहुल गांधी के दौरे के बारे में 

2014 में रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी ने बालिका इंटर कॉलेज नगर पालिका द्वारा बनाया गया था अब उसकी स्थिति जर्जर होने के चलते सांसद निधि से राहुल गांधी नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज का जीर्णोद्वार करने के लिए पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर अपना प्रस्ताव भी रखेंगे राहुल गांधी लालगंज कस्बे में यूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भी पहुंचेंगे और कुछ गांवों का औचक निरीक्षण भी राहुल गांधी कर सकते हैं। राहुल गांधी कुछ दिन पहले हुई दिशा की बैठक के कार्यों की भी समीक्षा भी कर सकते है।

भुएमऊ गेस्ट हाउस राहुल गांधी संगठन के डेलिगेशन के साथ बैठक कर नई रणनीति बनाने को लेकर चर्चा भी करेंगे रायबरेली में संगठन किस तरह और मजबूत किया जाए उसको लेकर राहुल गांधी युवाओं पर ज्यादा फोकस करने की बात सामने आ रही है। रायबरेली में हुई कुछ घटनाओं को लेकर उनपर पर भी लोग राहुल गांधी से मिल भी सकते है।

संभावित दौरा को लेकर जिला अधिकारी को भी अवगत कराया गया है। राहुल गांधी के आहट से जिला प्रशासन में खलबली मची हुई है।

Tags:    

Similar News