Raebareli News: न्यायालय परिसर में पेशी पर आए बंदी पर चाकू से किया गया जानलेवा हमला, अस्पताल कराया गया भर्ती
Raebareli News: रायबरेली में दिनदहाड़े दीवानी न्यायालय में पेशी पर आए एक बंदी पर बेखौफ दबंगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में लाया गया है
Raebareli News : रायबरेली में दिनदहाड़े सिविल कोर्ट में पेशी पर आए कैदी पर बेखौफ बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल लाया गया है। यहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। घटना आज गुरुवार 14 नवंबर 2024 को करीब 1:00 बजे की है। यहां रायबरेली जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट में जिला कारागार में बंद कैदी को पेशी के लिए लाया गया था, जिस पर दिनदहाड़े चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया गया। चाकू के हमले से कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैदी के अधिवक्ता ने बताया कि मेरे मुवक्किल और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा है, जिसमें मध्यस्थता के लिए मुवक्किल को कोर्ट लाया गया था, जिस पर उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने बातचीत करने के बहाने बुलाकर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक गदगंज थाना क्षेत्र के बरारा बुजुर्ग गांव का रहने वाला है। घायल कैदी के मुताबिक मारपीट उसके भाई ने की जो अपनी पत्नी व अन्य लोगों के साथ आया था। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। कोर्ट परिसर के अंदर मारपीट की घटना से हड़कंप मच गया। रायबरेली में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर कोर्ट परिसर में युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वकीलों ने हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सेशन कोर्ट के फैमिली कोर्ट के बाहर का है जहां राज सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह निवासी बरारा बुजुर्ग थाना गदगंज व उसकी पत्नी निहारिका सिंह के बीच विवाद के चलते फैमिली कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। आज युवक राज सिंह तारीख पर फैमिली कोर्ट आया था लेकिन उसकी पत्नी निहारिका सिंह, ससुर अजीत सिंह, आशुतोष सिंह व आधा दर्जन ससुरालियों ने कोर्ट के बाहर बरामदे में बैठे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। एक के बाद एक हुए हमलों में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और दर्द से तड़पने लगा। युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिससे पूरे कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई।
घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वकीलों ने हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। डॉ. दीपेंद्र सिंह ईएमओ जिला अस्पताल रायबरेली ने बताया कि कोर्ट परिसर से एक व्यक्ति को लाया गया था जिसके सिर पर कुछ चोटें थीं और उसका उपचार किया जा रहा है। सीओ सिटी अमित सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आज कोर्ट परिसर में पति-पत्नी के बीच हुए एक मामले को लेकर फैमिली कोर्ट में सुनवाई थी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें युवक गिरकर घायल हो गया। इस मामले में किसी भी तरह के धारदार हथियार से हमले की पुष्टि नहीं हुई है। दूसरे पक्ष को थाने में बैठाया गया है और मामले की जांच व कार्रवाई की जा रही है।