Raebareli Mahotsav: रायबरेली महोत्सव में लोक गायिका गीता राबरी ने बिखेरा जलवा, दर्शक हुए मंत्र मुग्ध
Raebareli News: राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह के निर्देशन में पर्यटन विभाग इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहा है। महोत्सव का उद्देश्य जिले की सांस्कृतिक विरासत को मंच देने के साथ ही पूरे देश के लोक कलाकारों से यहाँ के लोगों को रूबरू कराना है।
Raebareli News: रायबरेली में आज से तीन दिवसीय रायबरेली महोत्सव की शुरुआत हुई है। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह के निर्देशन में पर्यटन विभाग इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहा है। महोत्सव का उद्देश्य जिले की सांस्कृतिक विरासत को मंच देने के साथ ही पूरे देश के लोक कलाकारों से यहाँ के लोगों को रूबरू कराना है। इसी कड़ी में महोत्सव के पहले दिन रायबरेली के लोक कलाकारों के साथ गुजरात की गीता राबरी ने अपने लोक गायन का जादू बिखेरा।
लोक गायिका गीता राबरी प्रस्तुति
गीता राबरी मीडिया से बात करते हुए कहा कि रायबरेली की धरती पर में आई हूं। मैं अपने आप को बहुत ही सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि रायबरेली की धरा पर मेरा आगमन हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मेरे भजन को ट्वीट किया और जिसकी वजह से आप सभी ने हमारे भजन को सुना। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के ट्वीट के बाद लोक गायिका गीता राबरी को सुनने को जनसैलाब उमड़ पड़ा था।
महोत्सव के दूसरे दिन कानपुर के हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी, प्रसिद्ध कवि सुनील जोगी जैसे बड़े कलाकार उपस्थित रहेंगे। महोत्सव के तीसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकर्मों के साथ भजन संध्या की छठा बिखेरेंगी। कार्यक्रम के पहले दिन राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में साधु संतों की उपस्थिति में महोत्सव का शुभारम्भ हुआ। महामंडलेश्वर देवेंद्रानंद गिरि जी महाराज के कर कमलो द्वारा से दीप प्रज्ज्वलन कराकर महोत्सव का उद्घाटन हुआ।
उद्घाटन में जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला का नाम न होने से लोगों में चर्चा का विषय बना रहा वही दिनेश प्रताप सिंह.राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार देवेंद्रानंद गिरी जी महाराज ने कहा की मंच पर सबके सामने संतो के चरण धोना यह मनुष्य में अहंकार न होना दर्शाता है और सबको अपने माता पिता और गुरु की सेवा करने की बात कही।