Raebareli News: वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर 20 फुट गहरी खाई में गिरी, रेलवे फाटक न खोलने पर पुलिसकर्मी ने की गेटमैन की जमकर पिटाई
Raebareli News: लालगंज में गेट मैन की पिटाई की गई है, नशे में धुत पुलिसकर्मी ने रेलवे गेटमैन की पिटाई कर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Raebareli News: शिवगढ़ थाना क्षेत्र के जौनपुर ब्रांच बड़ी नहर की पक्की पटरी पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर खाई में पलट गया, जिसके नीचे दबकर किसान की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बसंतपुर सकतपुर गांव निवासी सूर्यभान सिंह 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कुंवर बहादुर सिंह शनिवार की देर शाम करीब साढ़े छह बजे अपने ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर अपने घर जा रहे थे, तभी फुरसत गांव के पास पीछे से आ रहे अनियंत्रित वाहन ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी और भाग गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर करीब बीस फीट गहरी खाई में पलट गया और सूर्यभान सिंह उसके नीचे दब गए। चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ ले गए। जहां डॉक्टर ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। एसएचओ श्याम कुमार पाल ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
दूसरा मामला लालगंज का है। जहां गेट मैन की पिटाई की गई है, नशे में धुत पुलिसकर्मी ने रेलवे गेटमैन की पिटाई कर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।रेलवे फाटक पर ड्यूटी के दौरान गेटमैन पर पुलिसकर्मी द्वारा हमला किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना 30 नवंबर 2024 की रात करीब 8 बजे की है, जब गेटमैन देशराज ट्रेन संख्या 42,51 और 04101 के संचालन के लिए गेट बंद करके ड्यूटी पर थे।
इसी बीच पुलिस की वर्दी पहने एक अज्ञात व्यक्ति पल्सर मोटरसाइकिल पर आया और गेट खोलने का दबाव बनाने लगा। गेटमैन देशराज ने मना किया तो उक्त व्यक्ति ने उसके साथ गाली-गलौज की और फिर लात-घूंसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस हमले में गेटमैन को अंदरूनी चोटें आई हैं।
घटना के दौरान देशराज ने शोर मचाया, जिससे मौके पर मौजूद राहगीरों ने बीच बचाव कर उसकी जान बचाई। बाद में आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया, जहां उसकी पहचान नरेंद्र यादव के रूप में हुई। वह वर्तमान में डायल 112 में कार्यरत है और घटना के समय नशे में था। गेटमैन देशराज ने घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रेल कर्मियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने रेलवे गेटमैन और अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे यातायात को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी गेटमैन की होती है, लेकिन इस तरह की घटनाओं से उनके काम करने की स्थिति पर खतरा मंडरा रहा है। गेटमैन देशराज ने उच्च अधिकारियों से इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। रेलवे और पुलिस प्रशासन से अपेक्षा है कि वह दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा।