Raebareli News: महिला थाना पुलिस ने पिछले दो माह में पति-पत्नी विवाद के 116 मामलों में से 50 का निपटारा कोर्ट के बाहर किया
Raebareli News: पूरे प्रदेश में महिला थाने पति पत्नी विवाद में मध्यस्था कर रहे हैं लेकिन रायबरेली में तीन महीने के भीतर 116 मामलों के सापेक्ष 50 मामलों को कोर्ट के बाहर निपटाने के बाद राज़ी ख़ुशी दंपत्तियों को विदा करने का रिकार्ड बना है।
Raebareli News: रायबरेली अदालतों में बढ़ते मुक़दमों के बीच रायबरेली के महिला थाने ने पिछले दो महीनों में पति पत्नी विवाद के आये 116 मामलों में 50 मामलों को कोर्ट के बाहर निपटाए हैं। यहां महिला थाने में पति पत्नी विवाद के आने वाले मामलों को महिला थानाध्यक्ष किरन भास्कर और मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ रूमा परवीन की मदद से कई बैठकों की सलाह दी जा रही है।
हालांकि पूरे प्रदेश में महिला थाने पति पत्नी विवाद में मध्यस्था कर रहे हैं लेकिन रायबरेली में तीन महीने के भीतर 116 मामलों के सापेक्ष 50 मामलों को कोर्ट के बाहर निपटाने के बाद राज़ी ख़ुशी दंपत्तियों को विदा करने का रिकार्ड बना है। इसे लेकर दंपत्तियों का कहना है कि आवेश में हुई लड़ाई उनकी ज़िन्दगी बर्बाद कर सकती थी, लेकिन महिला थाने ने उनकी गृहस्थी बचा ली है। उधर मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि बात चीत से बड़ी बड़ी बातें निपट जाती हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारी मानते हैं कि थानों के भीतर मामले निपटाए जाने से अदालतो का बोझ कम होगा।
रूमा परवीन,मनोवैज्ञानिक
पारिवारिक विवादों को निपटने व लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक ऐसी ही पीड़ित महिला ने मीडिया से अपनी बात साझा की जिसे उसके पति से शराब को लेकर विवाद होता रहा वही दोनों दंपतियों को बुलाकर काउंसलिंग करने के बाद इस पूरे मामले का भी निपटारा किया गया है।
पारिवारिक विवादों को लेकर सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया कि बीते तीन माह में 116 आवेदन आई जिसमें 50 का निस्तारण स्थानीय स्तर पर ही कर दिया गया है यह पूरे मामले महिला थाने स्तर पर ही निपटने का प्रयास किया जा रहा है महिला संबंधी सभी मामलों को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है और पारिवारिक विवादों को जल्द निपटने के लिए हम काउंसलिंग लगातार कर रहे हैं