Raebareli News: डॉक्टरों की भर्ती में साइबर अपराधियों का खेल जारी
Raebareli News: स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर के रिक्त 24 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार के बाद साइबर अपराधी सक्रिय होते नजर आ रहे हैं झारखंड में बैठे साइबर अपराधी ने कुछ अभ्यर्थियों को फोन कर भर्ती करने के लिए रुपए, की मांग की है;
Raebareli News: (Image Social Media)
Raebareli News: जिले में स्वास्थ्य विभाग को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार डॉक्टरों की भर्ती करके अस्पतालों में मरीजों की देखभाल करने के लिए डॉक्टरों की वैकेंसी निकाली है स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर के रिक्त 24 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार के बाद साइबर अपराधी सक्रिय होते नजर आ रहे हैं झारखंड में बैठे साइबर अपराधी ने कुछ अभ्यर्थियों को फोन कर भर्ती करने के लिए रुपए, की मांग की है ऑडियो सामने आने के बाद साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
झारखंड के जामताड़ा कनेक्शन सामने आया है स्वास्थ्य विभाग में एमबीबीएस और डेंटल के बीच 24 पदों को भरने के लिए साक्षात्कार 7 फरवरी को हुआ था एडीएम वित्त एवं राजस्व अमृता सिंह वरिष्ठ कोशा अधिकारी भावना श्रीवास्तव सीएमओ डॉक्टर नवीन चंद्रा व डी पी एम राकेश सिंह की और एक कमेटी बनाई गई जिसके लिए दंत रोग के एक पद पर 26 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में शामिल हुए जबकि एमबीबीएस के 23 पद डॉक्टर के पदों के लिए 27 अभ्यर्थियों ही शामिल हुए जल्दी इस परिणाम को घोषित करने के लिए साक्षात्कार के बाद अब साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए है।
मोबाइल फोन करके चयन सूची में नाम शामिल करने के लिए रूपयों की मांग कर रहे है।
अब तक 15 लोगों के पास फोन आया है जिनका ऑडियो वायरल हुआ है इस पर सीएमओ ने एसपी से कार्रवाई करने का अनुरोध किया है पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी प्रथम दृश्य अभ्यर्थियों के फोन करने के रुपए मांग करने के वाले झारखंड के जामताड़ा के रहने वाले उन्होंने अब तक बैंक खातों के नंबर भी दिए हैं। पुलिस सभी को खंगाल रही है।
सीएमओ कार्यालय से बोल रहा हूं
डॉ वीरेंद्र कुमार के मोबाइल पर साक्षात्कार के बाद फोन आया उसने अपना नाम कर्म कुमार बताया वायरल ऑडियो में वह कह रहा है कि सीएमओ कार्यालय रायबरेली से बोल रहा हूं नियुक्ति के लिए अपने आवेदन किया है साक्षात्कार में आप फेल हो गए हैं पास होने के लिए उसने वीरेंद्र से सवाल भी पूछे ऑडियो में कर्म कुमार बोल रहा हूं कि साक्षात्कार के बाद फाइल हमारे पास आई है फिर पास होना चाहते हो तो पैसे भेजे गए बैंक खाते में रुपए जमा कर दो, आपकी सीट पक्की कर दी जाएगी। इसी तरह अन्य को भी फोन करके ठगी का शिकार किया जा रहा है वही साइबर प्रभारी विंध्य विनय ने बताया कि अभ्यर्थियों को फोन करके रुपए मांगने की जांच की जा रही है अब तक की जांच में संबंधी मोबाइल नंबर झारखंड जामताड़ा होने की पुष्टि हुई है ।
वहीं सीएमओ नवीन चंद्रा ने बताया कि साक्षात्कार के बाद कार्यालय का फर्जी कर्मचारी बनाकर अभ्यर्थियों से पैसा मांगने की बात आई है हमने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दी है जांच की जा रही है। किसी को पैसा नहीं देना पूरी चैन प्रक्रिया पारदर्शिता के तहत की गई है पैसा देने की कोई आवश्यकता नहीं है अगर कोई पैसा मांगता है तो हमसे शिकायत करें।