Raebareli Accident News: रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, दारोगा की मौत, कई घायल

Raebareli News Today: जहां रात्रि गश्त के दौरान सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकान में घुस गई। जिसमें चौकी इंचार्ज चमन सिंह सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।;

Report :  Narendra Singh
Update:2025-02-12 09:35 IST

Raebareli News Today Inspector Died in a Road Accident ( Pic- Social- Media)

Raebareli News in Hindi: रायबरेली में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा रात्रि गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों की गाड़ी हुई हादसे का शिकार हादसे में दरोगा की हुई दर्दनाक मौत। वहीं तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से हुए घायल। मामला खीरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगत ढाबा के पास का है। जहां रात्रि गश्त के दौरान सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकान में घुस गई। जिसमें चौकी इंचार्ज चमन सिंह सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज लाया गया जहां चौकी इंचार्ज चमन सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गंभीर हालत में तीनों पुलिसकर्मी जितेंद्र, उदय व सूर्यभान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

जाने पूरा मामला 

वहीं अगर बात की जाए तो दरोगा चमन सिंह तो वह बहुत ही नेक दिल इंसान था, उसकी कार्यशैली और व्यवहार से पुलिस विभाग सहित पत्रकारों से भी व्यवहार कुशल थे। चमन सिंह की शादी 5 साल पहले गोंडा बाभन से हुई थी। चमन सिंह दो भाई और एक बहन थे और बहराइच जिले के केला गांव के रहने वाले थे। चमन की हादसे में मौत होने पर भाई और पिता का रो रो कर पूरा हाल है। वहीं पत्नी को जब सूचना मिली तो वह बेसुध होकर बेहोश हो गई।

क्या कहा डॉक्टर ने 

सीएचसी लालगंज ने बताया की चौकी इंचार्ज चमन सिंह भदोरिया जो सेमरी चौकी इंचार्ज है उनको लाया गया परीक्षण करने पर उनको अमृत पाया गया जो मूल रूप बहराइच के रहने वाले है। बाकी जो अन्य लोग घायल है उनको खीरों सीएससी भेजे गए है।

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया की बहुत ही दुर्भाग्य घटना है अगस्त के दौरान चमन सिंह की मौत हुई है और एक सिपाही गंभीर रूप से घायल है हमारी पूरी टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News