Raebareli News : डंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला सहित मासूम की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल
Raebareli News : प्रदेश के रायबरेली में अनियंत्रित डंपर ट्रक ने बाइक सवार टक्कर मार दी है। हादसे में महिला सहित 1 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई।;
Raebareli News : प्रदेश के रायबरेली में अनियंत्रित डंपर ट्रक ने बाइक सवार टक्कर मार दी है। हादसे में महिला सहित 1 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। वहीं, बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला रायबरेली जिले के सलोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे से 100 मीटर आगे लालपुर के पास का है। जहां पर एक ही परिवार के पांच लोग मोटर साइकिल पर बैठकर अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे अनियंत्रित डंपर ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर महिला समेत 1 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया तो गाड़ी पर बैठे दो लोग सुरक्षित बच गए।
बताया जा रहा है कि सज्जन गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता जनवामउ अपने परिवार को लेकर अपनी ससुराल सास को देखने जा रहे थे। हादसे के दौरान सुषमा गुप्ता (35) पत्नी वीरेंद्र गुप्ता और कृष्ण (1) पुत्र वीरेंद्र गुप्ता की मौके पर मौत हो गई है। वहीं, गाड़ी चालक संतोष गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको इलाज के लिए सलोन सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है, जकि चालक मौके से फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
इस पूरे मामले पर थाना अध्यक्ष सलोन जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मामले मे कार्यवाही करते हुए घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। परिजनों के प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले में सुसंगीत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।