Raebareli News: शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिजनों से मिले राहुल गांधी, मां ने जताई थी मिलने की इच्छा
Raebareli News: रायबरेली सांसद राहुल गांधी आज रायबरेली दौरे पर हैं। यहां उन्होंने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिजनों से मुलाकात की है।;
Raebareli News: रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र में पदाधिकारियों और विभिन्न संगठनों से मुलाकात के अलावा कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से भी मुलाकात की है। इससे पहले उन्होंने बजरंगबली के मंदिर में पूजा भी किया। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात चीत करते हुए शहीद की मां ने राहुल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से मिलने के बाद लगा कि वे फौजियों को लेकर बहुत गंभीर हैं और उनके बारे में सोचते हैं।
कैप्टन की मां ने जताई थी मिलने की इच्छा
कैप्टन अंशुमान सिंह की मां मंजू सिंह ने पारिवारिक जानकारी देते हुए कहा कि शहीद अंशुमान उनके बड़े बेटे थे और अभी उनकी एक बेटी और बेटे छोटे हैं जो पढ़ रहे हैं। मंजू सिंह ने बताया कि राहुल गांधी को उन्होंने कीर्ति चक्र हासिल करते समय राष्ट्रपति भवन में देखा था। राहुल को मैं संसद में बोलते हुए सुनती हूं। मेरी इच्छा थी एक बार उनसे मिलने की। मैंने इच्छा ज़ाहिर की तो उन्होंने मेरा फोन नंबर लिया और फिर यहां मिलने का समय मिला। मंजू सिंह ने कहा फौज में अग्निवीर योजना ठीक नहीं है और राहुल गांधी से बातचीत कर लगा कि आज नहीं तो कल वह इस स्कीम पर रोक लगाएंगे।
शहीद कैप्टन के पिता ने की राहुल की तारीफ
शहीद कैप्टन अंशुमान के पिता रवि प्रताप सिंह ने भी कहा कि राहुल गांधी एक अच्छे इंसान, सांसद और नेता प्रतिपक्ष हैं। इसके नाते मैं उनसे मिला हूं। मेरा परिवार उनसे मिला है। उन्होंने यह कहा है कि जो बलिदान आपके बेटे ने दिया है उसका ऋणी पूरा देश रहेगा और आपकी शहादत पर पूरे देश को और कांग्रेस पार्टी को गर्व है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने आश्वासन दिया है कि कांग्रेस पार्टी और पूरा देश आपके परिवार के साथ मजबूती से खड़ा हुआ।