Raebareli News: पांच नवम्बर को रायबरेली में रहेंगे राहुल गांधी, करेंगे विकास से जुड़े ये काम

Raebareli News: राहुल गांधी ने आगामी पांच नवंबर को बैठक के लिए स्वीकृति दी है। उम्मीद है कि वह उसी दिन अपने संसदीय क्षेत्र में आएंगे और बैठक में शामिल होकर केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

Report :  Narendra Singh
Update:2024-11-01 00:10 IST

पांच नवम्बर को अमेठी में रहेंगे राहुल गांधी, करेंगे विकास से जुड़े ये काम: Photo- Social Media

Raebareli News: केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला विकास एवं समन्वय अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक पांच नवंबर को होगी। करीब सवा दो साल बाद होने जा रही इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे। उनके साथ अमेठी के सांसद केएल शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

जिले स्तर पर सांसद की अध्यक्षता में हर तीन माह में दिशा की बैठक की व्यवस्था है। दिशा में जिले का सांसद सभापति होता है और विधायक, एमएलसी व ब्लॉक प्रमुख सदस्य होते हैं। पिछली बैठक पूर्व केंद्रीय मंत्री व अमेठी की सांसद रहीं स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में 28 अगस्त 2022 को हुई थी। तब से अब तक बैठक नहीं कराई गई। केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी को रायबरेली दिशा का सभापति बनाया गया है।

वहीं, अमेठी में उन्हें दिशा के लिए विशेष आमंत्री नामित किया गया है। राहुल गांधी ने आगामी पांच नवंबर को बैठक के लिए स्वीकृति दी है। उम्मीद है कि वह उसी दिन अपने संसदीय क्षेत्र में आएंगे और बैठक में शामिल होकर केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। बैठक की तारीख तय होने के बाद डीआरडीए में तैयारियां शुरू हो गई हैं।

मुख्य मार्गों के चौराहों का लोकार्पण करेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी रायबरेली के कुछ मुख्य मार्गों के चौराहों का लोकार्पण करेंगे। शहर के मोटल चौराहे पर बने झलकारी बाई चौराहे का लोकार्पण करेंगे और रायबरेली सदर कोतवाली क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे पर बने रमणीय चौराहे का का भी लोकार्पण करेंगे।

नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने बताया कि 5 नवंबर को दिशा की बैठक में राहुल गांधी पहुंचेंगे और दो चौराहों का लोकार्पण करेंगे। जिले में रिसोर्ट सेंटर बिल्डिंग पर नगर पालिका का ऑफिस शिफ्ट होगा। 12 करोड़ की लागत से नगर पालिका का शिफ्ट होगा जिससे आने जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। सुपर मार्केट में जाम लगने से भी राहत मिलेगी।

Tags:    

Similar News