Raebareli News: ऊंचाहार से सपा के बागी विधायक मनोज पांडे पर जमीन कब्जा किए जाने का आरोप

Raebareli News: ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले दर्जनों पीड़ितों ने विकास भवन पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से न्याय की मांग की।;

Report :  Narendra Singh
Update:2025-02-17 19:55 IST

Raebareli News: ऊंचाहार से सपा के बागी विधायक मनोज पांडे पर जमीन कब्जा किए जाने का आरोप लगा है। ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले दर्जनों पीड़ितों ने विकास भवन पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से न्याय की मांग की। विधायक मनोज कुमार पांडे ने इस पूरे मामले में प्रेस कॉफ्रेंस में अपनी सफाई पेश की है।

मामला ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के टाँघन चिलौली जगतपुर का है।यहां के रहने वाले दर्जनों शिकायतकर्ताओं ने सोमवार को विकास भवन पहुंचकर राजनीतिक महकमें भूचाल ला दिया, विधायक के खिलाफ उनकी बैनर में तसवीर लगा कर प्रदर्शन कर रहे लोगो ने बताया उनके कुछ हिस्से की जमीन पर,भाजपा के नेता व विधायक द्वारा कब्जा किया जा रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन से शिकायत की गई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिस पर वह यहां भूख हड़ताल कर धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शनकारियों के साथ, समर्थन में उतरी भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने भी मनोज पांडे पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए,मीडिया में खुलकर बयान दिया हैऔर गंभीर आरोप लगाए हैं।

सोशल मीडिया पर चली खबरों को संज्ञान में लेते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा भाजपा नेता मनोज पांडे ने,प्रेसवार्ता कर बताया कि उन्होंने आज तक कोई जमीन कब्जा नहीं किया है।उन्होंने कहा कि मैंने वहां पर मैंने जमीन खरीदी है।जिसको 88 लाख रुपए में क्रय किया है।जो भी आरोप लगे हैं वे निराधार है। मैंने रायबरेली जिलाधिकारी से पूरे,मामले की जांच किए जाने को कहा है। यही नहीं समाजवादी पार्टी ने भी अपने ट्विटर हैंडल से सवाल खड़ी किए हैं तथा कांग्रेस पार्टी ने भी ट्विटर हैंडल पर आरोप लगाए हैं।

शिकायतकर्ता बैजनाथ और अमृतलाल ने बताया कि हम दोनों के हिस्से की कुछ जमीन समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे कब्जा कर रहे हैं और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।

भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने भी आज मनोज पांडे पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने शिकायतकर्ताओं का पक्ष देते हुए कहा कि मनोज पांडे ने जमीन पर कब्जा किया है और मैं पीड़ितों के पक्ष में आज यहां आई हूं और प्रशासन से इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करती हूं।

वही मनोज कुमार पांडे ने अपना पक्ष रखते देखा कि मैं आज तक अपने पूरे जीवन में किसी की भी जमीन पर कब्जा नहीं किया है ये बात सच है कि उसे क्षेत्र में मैंने जमीन खरीदी है जिसके लिए मैं 88 लाख रुपए अदा किए हैं। प्रशासन चाहे तो इस पूरे मामले की जांच कर सकता है।

Tags:    

Similar News