Raebareli Road Accident: बोलेरो पुलिया से टकराई, चार युवकों की मौत, चार की हालत गंभीर

Raebareli Road Accident: रायबरेली जनपद में तेज रफ्तार बोलेरो पुलिया से टकराकर पलट गई। हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Report :  Narendra Singh
Update: 2024-04-26 02:42 GMT

दुर्घटना में छतिग्रस्त बोलेरो। (Pic: Newstrack)

Raebareli Road Accident: रायबरेली जनपद में भीषण सड़क हादसा हो गया है। जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के मालिन के पुरवा गाँव में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पुलिया से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबिक चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बारात से लौट रहे थे लोग

बारात से लौट रही बोलेरो रेलिंग से टकराने के बाद नाले में पलट गई। दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर तौर पर जख्मी हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला रायबरेली सुल्तानपुर हाइवे पर मिल एरिया थाना इलाके में मालिन का पुरवा गांव का है। यहां लालगंज से अमेठी के फ़ुरसतगंज हवाई पट्टी पर बारात देर रात कुछ बारातियों को लेकर बोलेरो से वापस लालगंज के लिए लौट रही थी। तभी यहां नाले पर बनी पुलिया की रेलिंग से टकराकर बोलेरो नाले में पलट गई। दुर्घटना के बाद मची चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े। हालांकि तब तक चार की मौत हो चुकी थी। वहीं चार अन्य घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

घायलों का उपचार जारी

पुलिस ने मृतको के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान पंचम लाल, अवधेश, दीपाऊ और राघवेंद्र के रूप में की गई है। वहीं मिल एरिया इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि यह 2:00 बजे करीब की घटना है। यह लोग लालगंज से फुरसतगंज के हवाई पट्टी के पास कहीं बारात गए थे। वहां से लौटते समय पुलिया में टकरा गए जिनमें चार लोगों की मौत हो गई है बाकी चार घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। वही इमओ जिला अस्पताल अतुल पांडे ने बताया की बोलोरो गाड़ी की दुर्घटना हुई जिनमें चार लोग मृतक अवस्था में जिला अस्पताल लाए गए थे और तीन चार लोग घायल थे। घायलों का उपचार किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News