Raebareli: चुनाव के बीच इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, सपा विधायक मनोज पांडेय बीजेपी में शामिल

Manoj Pandey Joins BJP: रायबरेली से सपा के विधायक मनोज पांडेय ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है।

Report :  Aniket Gupta
Update:2024-05-17 13:50 IST
गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मनोज पांडेय ने ज्वाइन किया बीजेपी

Manoj Pandey Joins BJP: रायबरेली से सपा के बागी विधायक मनोज पांडेय ने भाजपा का दामन थाम लिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने आज पार्टी का पटका पहनाकर उनको सदस्यता दिलाई।

जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं: मनोज पांडेय

बता दें, आज रायबरेली में गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इसी जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने व जनसभा स्थल का निरीक्षण करने बुधवार को पूर्व सपा विधायक मनोज पांडेय आयोजन स्थल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर कहा था कि जो राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं। जल्द ही आप सबके सामने स्थितियां साफ हो जाएंगी। बता दें, आज रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के जगतपुर स्थित दौलतपुर में गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया। इसी कार्यक्रम में मनोज पांडे ने बीजेपी का दामन थामा।

रायबरेली में बोले अमित शाह

आज रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "यह सीट किसी परिवार की नहीं है। यह रायबरेली और अमेठी की जनता की है। संसद में वही व्यक्ति जाएगा, जिसे जनता भेजना चाहेगी। दोनों सीटें बीजेपी जीतेगी। उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस ने 70 साल तक धारा 370 की रक्षा की, वे कहते हैं कि अगर दोबारा सरकार में आए तो इसे लागू करेंगे। मणिशंकर अय्यर और फारूक अब्दुल्ला कहते हैं कि पीओके, पाकिस्तान के बारे में बात मत करो, उनके पास एटम बम है। उन्होंने आगे कहा, राहुल गांधी आपको डर लगता है, लेकिन पीओके भारत का है और हम इसे वापस लेंगे।”

गृहमंत्री ने मनोज पांडे के घर पर की थी मुलाकात

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीते रविवार को रायबरेली पहुंचे थे, जहां उन्होंने रैली को संबोधित किया था। उसके बाद गृहमंत्री सपा के पूर्व बागी विधायक मनोज पांडे के आवास पहुंचे। अमित शाह के साथ रायबरेली से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद थे।

मुलाकात के बाद से ही अटकलें तेज

गौरतलब है कि फरवरी में राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के लिए क्रॉस वोटिंग के बाद सपा से इस्तीफा देने वाले मनोज पांडे के आवास पर गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात के बाद से ही उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी।

मनोज पांडेय ने शेयर किया था वीडियो

मनोज पांडेय ने अपने आवास पर गृहमंत्री शाह के आगमन का एक वीडियो भी डाला, जिसमें वह गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करते दिख रहे थे। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “भारत के प्रसिद्ध गृह मंत्री अमित शाह के आगमन से वह अभिभूत हैं। जिनके ऐतिहासिक फैसलों ने यह सुनिश्चित किया है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक समान बंधन में बंधा हुआ है। वह उनके आभारी हैं।”

Tags:    

Similar News