Raebareli News: किसानों को डीएपी बीज न मिलने से सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Raebareli News: समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव ने कहा कि रबी की फसल की बुवाई शुरू हो गई है, लेकिन सहकारी समितियों और अन्य सरकारी दुकानों पर डीएपी यूरिया उपलब्ध नहीं है।;

Report :  Narendra Singh
Update:2024-11-11 14:22 IST

अखिलेश यादव  (न्यूजट्रैक)

Raebareli News: रायबरेली में डीएपी यूरिया खाद बीज न मिलने से किसानों को हो रही परेशानी समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव ने कहा कि रबी की फसल की बुवाई शुरू हो गई है लेकिन सहकारी समितियों और अन्य सरकारी दुकानों पर डीएपी यूरिया उपलब्ध नहीं है। जब किसान खाद लेने के लिए समितियों पर जाते हैं तो उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है और कहीं-कहीं तो पुलिस द्वारा अपमानित कर भगा भी दिया जाता है। अखिलेश यादव की सरकार में कभी भी खाद की कमी नहीं रही है। आज हम लोग अपने विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को अवगत कराया ताकि किसानों को खाद और बीज मिल सके। अगर उन्हें नहीं मिला तो हमारे कार्यकर्ता तहसील स्तर से लेकर मुख्यालय तक धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने जिले में बंद पड़ी फैक्ट्रियों का मुद्दा भी उठाया। समाजवादी पार्टी नेताओं ने मांग की है कि किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही नहरों के टेल तक पानी पहुंचना भी सुनिश्चित किया जाए।

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कानून व्यवस्था पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि वाहन चालान के नाम पर वाहन स्वामियों का उत्पीड़न बंद करने के साथ ही उनके साथ हो रही बदसलूकी बंद की जाए और जिले में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाया जाए। हरचंदपुर से सपा विधायक राहुल लोधी, बछरावां विधानसभा से सपा विधायक श्याम सुंदर भारती, सपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सुपर मार्केट कार्यालय से कलेक्ट्रेट पहुंचे और पुलिस से झड़प हुई और फिर ज्ञापन भी दिया गया।

Tags:    

Similar News