Raebareli News : रायबरेली के इस मकान में बनाई गई थी सुलतानपुर लूटकांड की योजना, चार और गिरफ्तार
Raebareli News : सुल्तानपुर लूटकांड मामले में बुधवार को नया खुलासा हुआ है। अयोध्या एसओजी पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।
Raebareli News : सुलतानपुर लूटकांड मामले में बुधवार को नया खुलासा हुआ है। अयोध्या एसओजी और सुलतानपुर पुलिस ने आरोपियों के पास से सवा दो किलो सोना बरामद किया है। पुलिस ने विवेक सिंह, दुर्गेश सिंह, अरविन्द यादव और विनय शुक्ला गिरफ्तार किया है, जबकि मास्टरमाइंड पहले से ही रिमांड पर है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान पता चला कि रायबरेली के आईटीआई बालापुर स्थित 404 नंबर मकान रूम में लुटेरों ने योजना बनाई थी। एसओजी ने इसी मकान से लूट का सोना भी बरामद किया है। यह मकान आरडी सिंह का बताया जा रहा है।
यह मामला सुल्तानपुर जिले का है, जहां 28 अगस्त को सर्राफा व्यवसाई से करोड़ों रुपए की लूट हुई थी। इस मामले स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अयोध्या एसओजी को भी लगाया गया था। लूटकांड के मुख्य आरोपी विपिन सिंह ने रायबरेली सत्र न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था, इसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था। सुल्तानपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की। मुख्य आरोपी की निशानदेही पर अयोध्या एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी के नेतृत्व में रायबरेली शहर में मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईटीआई स्थित 404 नंबर मकान में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने लूट का सोना बरामद कर किया और इसके साथ ही आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो इसी कमरे में बैठकर पूरे लूट कांड की साजिश रची गई थी।
किराए पर लिया था मकान
बता दें कि सुलतानपुर लूट काण्ड में रायबरेली कनेक्शन की पुष्टि हुई है। अयोध्या और एसओजी सुल्तानपुर की संयुक्त टीम ने मुख्य आरोपी विपिन सिंह की निशानदेही पर उस घर की तलाशी ली है, जहां लूट की योजना बनी थी। बताया जा रहा है कि लूट के बाद यहीं माल का बंटवारा हुआ था। सुल्तानपुर एसओजी ने मिल एरिया थाना इलाके के आईटीआई स्थित बालापुर में 404 नम्बर के उस मकान की तलाशी ली है, जिसे बदमाशों ने 28 दिन पहले ही किराए पर लिया था।
एक आरोपी एनकाउंटर में ढेर
बता दें कि बीती 28 अगस्त को सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में सर्राफा व्यवसाई से करीब पचास किलो चांदी और दो किलो के आस-पास सोना लूट लिया गया था। इस लूट काण्ड का मुख्य आरोपी विपिन सिंह जब पुलिस के हत्थे चढ़ा तो घटना से जुड़े एक-एक तार खुलने लगे। पुलिस ने इस मामले में एक अन्य आरोपी मंगेश यादव को इनकाउंटर में मार गिराया था। वहीं, विपिन की रिमांड मिलने पर लूट मामले में पूछताछ के दौरान इसके तार रायबरेली से जुड़ते नज़र आए।
विपिन की निशानदेही पर एसओजी की संयुक्त टीम ने आईटीआई के बालापुर में 404 नम्बर मकान में छापेमारी की तो आसपास के लोगों को भी यकीन नहीं हुआ कि शांत स्वभाव के दिखने वाले युवाओं ने इतनी बड़ी लूट को अंजाम दिया है। इस मामले को लेकर दहशत में हैं और कोई भी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं है।