Raebareli Road Accident: बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो किशोरों की मौत, चार घायल
Raebareli Road Accident: सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;
मौके पर मौजूद पुलिस (Newstrack)
Raebareli Road Accident: रायबरेली जनपद में सोमवार देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जनपद में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबिक चार किशोर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां घायलों की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये दर्दनाक हादसा रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली के पडरी गनेशपुर में हुआ है।
जानकारी के कार सवार सभी 6 लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। देर रात जयमाला कार्यक्रम के बाद कार में सवार होकर सामान लेने जा रहे थे, लेकिन घने कोहरे के कारण कार पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई। हादसे में नमन शुक्ला पुत्र स्वर्गीय अजय शुक्ला उम्र 15 वर्ष परडी गणेशपुर व लखनऊ कल्यानगंज निवासी प्रखर शुक्ला पुत्र संजय शुक्ला उम्र 17 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं, कार सवार चार अन्य नाबालिग किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
एक साथ दो बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कानपुर के आनंद त्रिवेदी ने बताया कि बच्चे गाड़ी लेकर बाहर गए थे और एक्सीडेंट हो गया, जिसमें दो लोग खत्म हो गए चार लोग गंभीर रूप से घायल है जिनको लखनऊ के लिए भेज दिया गया है।
ईएमओ जिला अस्पताल डॉ अनुराग शुक्ला ने बताया की 1:00 बजे के करीब एक्सीडेंट का मामला सामने आया था, जिसमें नमन व प्रखर की दो लोगो की मौत हो चुकी थी बाकी चार लोगों को गंभीर हालत होने के चलते लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घायलों में आरो मिश्रा, नमन शुक्ला, आनंद दीक्षित, आयुष शामिल थे।