RaeBareli News: रायबरेली एम्स का जल्द निरिक्षण करेंगे केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री

RaeBareli News: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एस. पी. सिंह बघेल ने फरवरी के प्रथम सप्ताह में स्वयं आकर एम्स, रायबरेली का निरीक्षण करने का वायदा किया।

Newstrack :  Network
Update:2024-01-12 23:03 IST

RaeBareli News

RaeBareli News: रायबरेली। रायबरेली लोकसभा से पूर्व भाजपा प्रत्याशी भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने केन्द्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री एस. पी. सिंह बघेल से भेंट की तथा उनको एम्स रायबरेली के सुधारीकरण के लिए 16 सूत्रीय एक मांग पत्र सौपा, जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्होंने सम्बंधित अधिकारिओं को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया | साथ ही साथ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एस. पी. सिंह बघेल ने फरवरी के प्रथम सप्ताह में स्वयं आकर एम्स, रायबरेली का निरीक्षण करने का वायदा किया।

मांग पत्र में भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने एम्स, रायबरेली में जो कार्य होने हैं उसका विस्तार से वर्णन किया है। जिसमें प्रमुख रूप से जूनियर डॉक्टरों की नियुक्ति, सीनियर डॉक्टरों की नियुक्ति, नर्सेज की नियुक्ति, हाउस कीपिंग स्टाफ की नियुक्ति, टेकनिशियन्स की नियुक्ति तथा लिपिकीय स्टाफ की नियुक्ति किये जाने के सम्बन्ध में लिखा है। इसके अलावा अजय अग्रवाल ने अपने पत्र में विभिन्न प्रकार की मशीनों को खरीदने में जटिलता के चलते, नहीं ख़रीदे जाने का जिक्र किया है तथा कहा है कि दस्ताने तक एम्स, रायबरेली में उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा डॉक्टर को अनिवार्य रूप से रायबरेली में ही रहने के लिए ज्ञापन में कहा गया है तथा कहा गया है कि अधिकतर डॉक्टर लखनऊ से आते-जाते हैं और इस कारण ओपीडी जल्दी बंद हो जाती है और सर्जरी भी सायं 5 बजे के बाद नहीं हो रही है।

एम्स के रास्ते में पड़ रहे रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर या अंडरपास जल्द बनाये जाने का जिक्र किया है और कहा कि मरीजों को इसके चलते मौत के मुहं में जाना पड़ जाता है अतः इसको तुरंत बनाये जाने की आवश्यकता है।

इसके अलावा दवाओं के रेट कांट्रेक्ट न होने के कारण महँगी दवाएं एम्स अस्पताल को तथा मरीजों को मिल रही हैं जिसपर सरकार का ध्यान आकृष्ठ किया गया है। इसके अलावा रडियोलोजिस्ट न होने के कारण CT Scan सहित तमाम सुविधाओं के अभाव के विषय में भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने लिखा है तथा मेधावी डॉक्टरों का सलेक्सन न होकर चतुराई द्वारा अपने जानने वाले डॉक्टरों की नियुक्ति किये जाने पर रोक लगाने की गुहार श्री अग्रवाल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से लगायी है।

Tags:    

Similar News