Raebareli News: वंदे भारत ट्रेन में महिला की तबियत बिगड़ी, संगम स्पेशल धुआं और चिंगारी निकलने पर रोकी गई

Raebareli News: रायबरेली में आज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और संगम स्पेशल ट्रेन को अलग अलग कारणों से रोकना पड़ा। वंदे भारत में महिला की तबियत की बिगड़ने और संगम स्पेशल से धुआं और चिंगारी निकलने पर रोकना पड़ा।;

Report :  Narendra Singh
Update:2025-01-16 08:04 IST

Raebareli news (social media)

Raebareli News: रायबरेली में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और संगम स्पेशल ट्रेन को अलग अलग कारणों से रोकना पड़ा। वंदे भारत में महिला की तबियत की बिगड़ने और संगम स्पेशल से धुआं और चिंगारी निकलने पर रोकना पड़ा। प्रयागराज से गोरखपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला की , अचानक तबियत बिगड़ गई , जिसमें आनन फानन में पहुंची रेलवे मेडिकल,की टीम ने पहले की जांच की और दवा दी। महिला को हल्की बेहोशी हो गई थी। दवा मिलने से महिला को राहत मिली। प्रयागराज से चली वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार शाम 4:56 बजे रायबरेली स्टेशन पर अचानक रुकने से हड़कंप मच गया। कोच संख्या चार की सीट नंबर 23 पर सफर कर रही सुजाता 65 वर्ष की तबीयत बिगड़ गई थी। उनको हल्की बेहोशी आ गई थी। तत्काल मेडिकल टीम, पहुंची और उनका इलाज किया। इस दौरान 8 मिनट तक ट्रेन रुकी रही।जैसे ही महिला की हालत सुधार हुआ तो गंतव्य के लिए ट्रेन को रवाना कर दिया गया स्टेशन। अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि हालत में सुधार होने पर महिला यात्री इस ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

संगम स्पेशल के पहिए से निकली चिंगारी, धुआं निकलने से हड़कंप

लखनऊ रायबरेली रेल खंड पर बुधवार सुबह 5:54 बजे महाकुंभ में श्रद्धालुओं को लेने के लिए जा रही संगम स्पेशल ट्रेन के पहिए से चिंगारी और इंजन से धुआं निकलने लगा तो इसकी जांच की गई तो पता चला कि ट्रेन के पहिए के ब्रेक चिपक गए थे।  उसे ठीक कराया गया। इसके बाद ट्रेन को 8:10 पर रवाना कर दिया गया। लखनऊ से प्रयागराज जा रही संगम स्पेशल जैसे ही सिराज स्टेशन के पास पहुंची तो वहां इंजन के पहिए से चिंगारी निकलने लगी। इंजन से धुआं भी निकलता नजर आया। सिराज स्टेशन में अगले स्टेशन को इस बारे में बताया गया तो स्टाफ अलर्ट हो गया। ट्रेन बछरावां पहुंची तो ट्रेन को दूसरी लाइन पर ही रोक लिया गया। घटना की सूचना रायबरेली स्टेशन को भी दी गई जिस पर रायबरेली से एक टीम पहुंची और ट्रेन का परीक्षण किया। इंजन से धुआं और पहिए से चिंगारी निकलने की सही वजह तलाशी शुरू कर दी गई। पता चला कि पहिए से ब्रेक चिपक गया था जिसके कारण चिंगारी निकल रही थी और धुआं फैल रहा था। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पहिए से चिपके ब्रेक को हटाया गया। खराबी दूर होने के बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। बछरावां के स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सिराज नगर स्टेशन से सूचना मिली थी तो ट्रेन के पहिया से चिंगारी निकल रही थी ब्रेक पूरी तरह चिपक गए थे 2 घंटे बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

Tags:    

Similar News