...और बोल पड़े राहुल- 'इट इज़ हायर वेलकम, थैंक्स मोना जी'

Update:2018-01-16 10:48 IST

अमेठी: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी में हैं। सांसद राहुल गांधी का काफ़िला जब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी की विधायक बेटी आराधना मिश्रा 'मोना' की विधानसभा रामपुर खास में पहुंचा, तो वहां हर-तरफ जमा मजमे को देखकर उन्होंने कहा, 'इट इज़ हायर वेलकम थैंक्स मोना जी।'

रामपुर खास में अपना जोरदार स्वागत देख राहुल सोमवार (15 जनवरी) को कार्यकर्ताओं के बीच सहज मुद्रा में खुश दिखे। अठेहा में जिस कदर उमड़ी भीड़ ने राहुल को हाथों-हाथ लिया, उसके बाद राहुल ने मंच से सबका धन्यवाद दिया। फिर चलते-चलते विधायक 'मोना' की तरफ मुड़े और बोले इट इज हायर बेलकम, थैंक्स मोना जी। बता दें, कि रामपुर ख़ास में राहुल का स्वागत ननौती, मंगापुर बाजार, अठेहा बाजार, देवरी इलाके में जमकर हुआ। इसे देखकर राहुल गद-गद दिखे। विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' के साथ पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह भी मौजूद रहीं।

सकारात्मक राजनीति करने वाला है गांधी परिवार

इस दौरान अपनी विधायक बेटी के साथ-साथ पिता प्रमोद तिवारी भी राहुल गांधी के कंधे से कंधा मिलाए नज़र आए। गोरखपुर में सीएम योगी ने राहुल गांधी को लेकर सलाह के रूप में कटाक्ष किया था कि 'राहुल नकारात्मक राजनीति छोड़ अमेठी के विकास पर ध्यान दें'। इस पर राहुल गांधी ने तो यहां कोई जवाब नहीं दिया लेकिन उनके साथ मौजूद सांसद प्रमोद तिवारी ने खुले शब्दों में कहा, कि 'प्रदेश के मुखिया चार बार से एमपी हैं। उन्होंने गोरखपुर के लिए क्या किया? इसका जवाब दें। राहुल गांधी ने इस देश को एक नई सोच और नई विचारधारा दी है।'

गोरखपुर, अमेठी में कर लें तुलना

प्रमोद तिवारी ने कहा था, कि 'गुरु जी भी सांसद थे, गोरखपुर और अमेठी की तुलना कर लें। यहां कितना विकास हुआ है और वहां कितना विकास हुआ है? गांधी परिवार सकारात्मक राजनीति करने वाला परिवार है ना कि नकारात्मक।'

Tags:    

Similar News