Kannauj News: प्लास्टिक फैक्ट्री में छापेमारी, तीन जिलों के जीएसटी अधिकारियों की टीम रही मौजूद, वसूला लाखों का जुर्माना

Kannauj News: जीएसटी इंटेलिजेंस टीम ने कन्नौज जिले के ठठिया कस्वे में एक फैक्ट्री में 20 सदस्यीय जीएसटी इंटेलिजेंस टीम के छापा मारने की खबर से सनसनी फैल गयी जिससे व्यापारी अपनी अपनी दुकानें बंद कर खिसक लिए।

Update:2023-07-14 13:40 IST
Raid in Plastic Factory by GST Officers, Kannauj

Kannauj News: जीएसटी इंटेलिजेंस टीम ने कन्नौज जिले के ठठिया कस्वे में एक फैक्ट्री में 20 सदस्यीय जीएसटी इंटेलिजेंस टीम के छापा मारने की खबर से सनसनी फैल गयी जिससे व्यापारी अपनी अपनी दुकानें बंद कर खिसक लिए। छापेमारी के दौरान अनियमितता के चलते अधिकारियों ने व्यापारी से 56 लाख 78 हज़ार का कर जमा करवाया। वहीं अधिकारी द्वारा व्यापारी राजू अग्निहोत्री पर अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए।

कन्नौज जिले के ठठिया थाने के सामने स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में जीएसटी के जॉइंट कमिश्नर अशोक बनर्जी ने अपनी टीम के साथ छापा मार दिया। छापा मारने की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी। छापेमारी से हड़कम्प मच गया। छापेमारी के दौरान टीम ने कुछ जरूरी दस्तावेज जब्त किए।

जीएसटी चोरी का मामला

टीम का कहना है कि जाच के दौरान इन प्रपत्रों से उनको आगे की जाच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी टीम ने बताया कि कुछ व्यापारी बिना जीएसटी पंजीकरण करवाए ही कारोबार कर रहे है जीएसटी चोरी की सूचना पर छापेमारी चल रही है हालांकि अन्य व्यापारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे है सुरक्षा व्यवस्था में टीम के साथ आई पुलिस टीम मौजूद है थाना पुलिस को मामले की भनक तक नही है।

पालीथिन फैक्ट्री पर जारी हुआ सर्च वारंट

पॉलिथीन व्यापारी राजू अग्निहोत्री की फैक्ट्री पर जीएसटी की टीम ने छापेमारी की 20 सदस्य टीम ने राजू अग्निहोत्री की फैक्ट्री में छापेमारी की। इस दौरान राजू अग्निहोत्री की तीनो फॉर्म में हाई रिस्क श्रेणी के अंतर्गत प्रदर्शित किया गया था।जिससे डेटा विश्लेषण किया गया। विश्लेषण में भारी अनियमितता पाए जाने पर रेकी की गई। रेकी में दो फर्मो पर माल नहीं पाए जाने एवं एक फर्म पर अत्यंत कम माल पाए जाने पर उनके खिलाफ सर्च वारंट जारी किया गया।

फैक्ट्री मालिक से बसूला गया लाखो रूपर का जुर्माना

पालीथिन फैक्ट्री मौके पर टीम ने जांच की तो पहली फर्म मां अन्नपूर्णा ट्रेडर एवं महादेव ट्रेडर्स पर कोई माल नहीं मिला, जबकि उनके क्रेडिट लेजर के अनुसार कम से कम 2 नो फॉर्म में 3 करोड़ का माल होना चाहिए था। माल ना पाए जाने पर व्यापारी द्वारा दोनों फार्म में क्रमशः 24.39 लाख एवं 8.57 लाख तत्काल मौके पर जमा कराया गया। वहीं तीसरी फार्म जेडीपाली मर्श में आईडीसी के अनुपात में बहुत कम माल पाए जाने के कारण वहां पर भी अनियमितता मिली, जिस पर 23.82 लाख रुपये उनसे कर जमा जमा कराया गया। वहीं मामले पर जीएसटी अधिकारियों ने मामले में अग्रिम विधिक कारवाही की बात कही।pa

Tags:    

Similar News