रेलयात्री ध्यान दें, सर्वर बंद रहने से पूछताछ सेवा में आएंगी दिक्कतें

Update: 2016-05-08 04:56 GMT

लखनऊ: रेलवे में जानकारी पूछताछ करने वाले लोगों को आज खासी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे के नई दिल्‍ली स्थित सर्वर को अपग्रेड करने के लिए 8 मई को रात 11:45 बजे से तीन बजे तक बंद किया जाएगा। इसके दौरान लखनऊ सहित पूरे उत्‍तर भारत में पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्‍टम और पूछताछ सेवा 139 भी बंद रहेगी।

बरतनी होगी सफर करने वालों को सतर्कता

-उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि दिल्‍ली, मुंबई, सिकंदराबाद, चेन्‍नई व कोलकाता में सर्वर स्‍थापित हैं।

-इन सर्वर के जरिए रेल टिकट बनाने और पूछताछ केंद्र का संचालन होता है।

-दिल्‍ली स्थित सर्वर को अपग्रेड किया जा रहा है।

-लोगों को कम से कम दिक्‍कतों का सामना करना पड़े।

-इसके लिए रात 11:45 से तीन बजे तक सर्वर बंद रखा जाएगा।

-इससे लखनऊ सहित पूर्वोत्‍तर रेलवे, उत्‍तर रेलवे व अन्‍य जोनों में इसका प्रभाव पड़ेगा।

-इस वजह से रात में ट्रेन में सफर करने वालों को सतर्कता बरतनी होगी।

-हालांकि पूछताछ के लिए रेलवे स्‍टेशनों पर अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News