गोरखपुर घटना पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ राजबब्बर ने किया प्रदर्शन

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 60 से अधिक बच्चों की हुई मौतों के विरोध में आज (14 अगस्त) को सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसद और उनके समर्थकों को विधानसभा के पहले ही रोक दिया गया।

Update:2017-08-14 16:29 IST

लखनऊ: कांग्रेसियों ने सोमवार (14 अगस्त) गांधी प्रतिमा पर इकठ्ठा होकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में अकाल मौत के मुंह में समा गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के साथ पहुंचे कांग्रेसियों का काफिला जब विधान सभा की तरफ बढ़ने लगा तो पुलिस से उन की झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कांग्रेसियों को खदेड़ दिया।

मामले को दबाने की कोशिश

प्रदर्शन के दौरान राजबब्बर ने कहा की बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई और सरकार इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश में जुटी है। राजब्बर ने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ डीएम को चिठ्ठी लिख कर भुगतान का अनुरोध किया गया लेकिन मेडिकल कॉलेज ने भुगतान नहीं किया।

मौत के जिम्मेदार योगी सरकार

राजब्बर का कहना है कि 5 अगस्त को लखनऊ से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में पैसा पहुंचा लेकिन 6 और 7 अगस्त को छुट्टी और 9 अगस्त को सीएम के दौरे को लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज उन की आवभगत में लगा रहा जिस की वजह से दर्जनों की मौत हो गई। राजबब्बर ने कहा की मेडिकल कॉलेज में हुई दर्जनों बच्चों की मौत के जिम्मेदार योगी सरकार और उसके मंत्री हैं।

Tags:    

Similar News