राजा भैया की तरफ से पहली बार भानवी कुमारी के आरोपों पर प्रतिक्रिया, ऑडियो शेयर कर दिखाया असली चरित्र

Raja Bhaiya: राजा भैया और भानली कुमारी के मामले में राजा भैया की तरफ से पहली बार प्रतिक्रिया आई है।;

Update:2025-03-10 12:26 IST

Raja Bhaiya Bhanvi Kumari

Raja Bhaiya: उत्तर प्रदेश की कुंडा सीट से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इन मुसीबतों के पीछे वजह हैं उनकी पत्नी भानवी कुमारी। राजा भैया की पत्नी लगातार सीएम योगी से न्याय की मांग कर रही थी। रविवार को उन्होंने दिल्ली में राजा भैया के खिलाफ घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। इस उनके भाई अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने भानवी कुमारी को जमकर खरी खोटी सुनाई। कहा कि इनका असली चरित्र सामने आ गया है। 

राजा भैया के भाई अक्षय प्रताप सिंह ने भाभी को अब नाम लेकर चेताया। उन्होंने एक्स में पोस्ट करते हुए लिखा कि माननीय राजा भैया के ख़िलाफ़ भानवी सिंह की एफआईआर की ख़बर काफ़ी सुर्खियों में है, हो भी क्यों ना राजा भैया TRP बढ़ाने वाला नाम जो हैं। गत चार वर्षों से तलाक का केस दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रहा है, जिसपर कोर्ट ने सभी पत्रकारों की रिपोर्टिंग पर भानवी सिंह के ही अनुरोध पर रोक लगा रखी है। मर्यादा के कारण भैया ने आज तक इस विषय पर कभी कुछ नहीं कहा और शायद कहेंगे भी नहीं, जबकि भानवी सिंह ने अब बदतमीज़ी की सभी हदों को पार कर दिया है। मेरे ऊपर, भैया के सहयोगियों, सेवकों के ऊपर मुक़दमा दर्ज कराने से जब मन नहीं भरा तो आज भैया के ऊपर भी झूठी एफआईआर करा दी। भैया पर उंगली उठेगी तो उनके शुभचिंतक चुप नहीं बैठेंगे, बैठना चाहिए भी नहीं।

अब आया असली चरित्र... मां से करती थी मार-पीट

अब इनका असली चरित्र आप सभी के सामने लाने का समय आ गया है, भानवी जी संपत्ति के लालच में कई बार अपने माता पिता पर हाथ उठा चुकी हैं। प्रस्तुत ऑडियो में भानवी सिंह की मां श्रीमती मंजुल सिंह अपनी पुत्री भानवी से मार खाने के बाद राजा भैया से रो-रोकर अपनी आपबीती सुना रही हैं। बताते चलें कि भानवी सिंह के घर का नाम ‘मोनू’ है जिसे आप ऑडियो में सुनेंगे। जिनको लग रहा हो कि ऑडियो फर्जी है, उनके लिए वो पत्र भी संलग्न है जिसमें भानवी सिंह की 75 वर्षीय वृद्ध और बीमार मां ने उनके द्वारा बार बार पीटे जाने, गाली गलौच करने, धमकी देने से आतंकित होकर पुलिस आयुक्त लखनऊ से अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है।


आप भी सुने ऑडियो


अब कोई लिहाज नहीं

कुंवक अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि भैया के ऊपर झूठी एफआईआर कराने के बाद अब संकोच लिहाज का कोई मतलब नहीं रह जाता है। इनका असली चेहरा दिखाने वाले कई प्रमाण ऑडियो, वीडियो, अभिलेखों के रूप में मौजूद हैं जो समय समय पर आपके सामने लाता रहूंगा। बता दें कि भानवी कुमारी लगातार सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो शेयर करके न्याय की मांग कर रही थीं। पहली बार राजा भैया की तरफ से मामले में किसी ने प्रतिक्रिया देते हुए कॉल का ऑडियो और फोटो शेयर किया है। 


Tags:    

Similar News