मंगलवार को लखनऊ आएंगे राजनाथ सिंह, DRDO कोविड अस्पताल का करेंगे निरीक्षण
स्थानीय सांसद और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शहर में रक्षा मंत्रालय के दो कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने यहां लखनऊ आ रहे हैं।;
लखनऊः स्थानीय सांसद और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) शहर में रक्षा मंत्रालय के दो कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने यहां लखनऊ आ रहे हैं। रक्षा मंत्री लखनऊ में हज हाउस में बन रहे 255 बेड के कोविड अस्पताल जाएंगे। जबकि डीआरडीओ के अवध शिल्प ग्राम में बनाये गए 505 बेड के अटल विहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल का भी दौरा करेंगे। इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री उन डीआरडीओ अधिकारियों व विज्ञानियों से भी मिलेंगे। जिन्होंने बेहद कम समय में इस अस्पताल को तैयार किया है। राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाने में लगे सैन्य डाक्टरों, एमएनएस अधिकारियों और पैरा मेडिकल स्टाफ से भी वह मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अस्पताल का उद्घाटन किया था। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 505 बेड के डीआरडीओ का अवध शिल्प ग्राम में अटल विहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल तैयार हो गया है। लखनऊ में कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए डीआरडीओ ने इस अस्थाई हॉस्पिटल को बनाया है। यहां अब तक 505 मे से 250 बेड पर मरीजों की भर्ती हो रही थी। माना जा रहा है कि शेष 250 ऑक्सीजन वाले बेड पर कोरोना संक्रमित रोगियों की भर्ती भी मंगलवार से शुरू हो जाएगी।
बतातें चलें कि दिल्ली, अहमदाबाद और लखनऊ के बाद, अब बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी में पंडित राजन मिश्रा कोविड अस्पताल को 10 मई को रक्षा अनुंधान विकास संगठन (DRDO), सशस्त्र बलों और नागरिक प्रशासन के प्रयासों से बनाया गया है। 750 बेड का यह अस्पताल डीआरडीओ द्वारा स्थापित किया गया है
कोरोना एक्टिव केस
आपको बताते चलें कि यूपी में कल यानी रविवार के दिन कोरोना के 23 हजार 157 नए मामले सामने आए। जबकि यहां पर 15 लाख से ज्यादा एक्टिव केस है। और कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 हजार से पार हो चुकी हैं। वहीं दूसरी और 12 लाख से अधिक लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।