कॉमेडियन ने कहा- जब तक देश देखेगा IPL तब तक नहीं होगा बंद

Update:2016-05-09 17:07 IST

कानपुर: कमेडियन राजपाल यादव ने कहा है कि आईपीएल होना चाहिए, क्योंकि पूरा देश इसे देख रहा है जब देश इसे देखना बंद कर देगा तो यह अपने आप बंद हो जाएगा। अगर देश देख रहा है तो हम कौन होते हैं इसे रोकने वाले। उन्‍होंने जलसंकट को लेकर कहा कि सरकार को जल्‍द से जल्‍द इसका हल निकालना होगा। जल संकट से जूझ रहे लोगों को जल्‍द ही निजात दिलानी होगी।

यह भी पढ़ें... बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश-अप्रैल के बाद नहीं होगा महाराष्ट्र में IPL मैच

बच्चों के साथ कमेडियन राजपाल यादव

राजपाल ने स्‍कूल के कर्मचारियों के साथ खिचवाई फोटो

-जीडी गोयनका स्कूल में फिल्म स्टार राजपाल यादव ने पहुंचकर लोगों के साथ फोटो खिचवाई।

-राजपाल यादव एक निजी कार्यक्रम में स्कूल पहुंचे थे।

-इस दौरान उन्होंने स्कूल के गार्ड, पियून और मैनेजमेंट से लेकर सभी के साथ में फोटो खिचवाईं।

-राजपाल का कल फतेहपुर में लाइव शो था उसके बाद वो कानपुर आए और यहां से अब वापस मुंबई जा रहे थे।

बचपन से है यूपी से हमारा नाता

-उन्होंने कहा कि मेरी चार-पांच फिल्में नई आ रही हैं और लगभग सब कम्प्लीट हो गई हैं। एक फिल्म आने वाली है बाबूजी एक टिकट मुंबई।

-अभी दो हजार 16 में हॉलीवुड और बॉलीवुड की 5-6 फिल्में आ रही हैं।

-उनमें मुख्य भूमिका में काम करने का सौभाग्य मिल रहा है।

-फायर फाइटर ,टेच वुड,नाडा पांडेय है इसमें दो तीन फिल्में यूपी में ही शूट होंगी।

Tags:    

Similar News