लखनऊः राज्यसभा और एमएलसी चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी में सरगर्मियां बढ़ गई हैं। सोमवार शाम को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव सूबे के स्टांप और निबंधन मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के घर नजर आए। वैसे तो कहा ये जा रहा है कि राजा भैया के यहां एक निजी कार्यक्रम था, लेकिन अंदरखाने की खबर ये है कि नाराज राजा भैया को मनाने मुलायम और अखिलेश उनके घर पहुंचे थे।
राजा भैया के घर क्यों गए मुलायम-अखिलेश?
-मुलायम और अखिलेश यादव राजा भैया के घर निजी कार्यक्रम में शामिल हुए।
-खबर उड़ रही थी कि राजा भैया सपा का खेमा छोड़ बीजेपी के पाले में खड़े हो सकते हैं।
-राजा भैया बाहुबली हैं और डीएसपी जिया-उल-हक हत्याकांड के बाद उन्हें कारागार मंत्री का पद छोड़ना पड़ा था।
-क्लीन चिट मिलने के बाद वह दोबारा सरकार में शामिल हुए थे।
-इसके बाद उन्हें स्टांप और निबंधन मंत्री बनाया गया, जो कम महत्वपूर्ण पद है। इससे उनकी नाराजगी की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी।
प्रीति महापात्रा ने सपा में मचाई खलबली
-बता दें कि प्रीति महापात्रा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा चुनाव लड़ रही हैं।
-उनके आने से यूपी से राज्यसभा की 11 सीटों पर 12 उम्मीदवार हो गए हैं।
-प्रीति के मैदान में उतरने से सीटों पर मतदान होना लाजिमी हो गया है।
-ऐसे में सपा हर एक वोट को अपने पक्ष में बनाए रखने में जुट गई है।
-एक सपा एमएलसी ने बताया कि राजा भैया के यहां चुनाव तैयारी पर बातचीत हुई।
अमर को जिताने खुद बैठक में आएंगे रामगोपाल
-अमर सिंह को राज्यसभा चुनाव जिताने के लिए रामगोपाल यादव ने भी कमर कसी।
-सूत्रों के मुताबिक रामगोपाल उस बैठक में शामिल होंगे, जिसमें तय होगा कि पार्टी का 7वां कैंडिडेट कौन होगा।
-इस बैठक में तय होगा कि कौन-कौन विधायक किस-किस कैंडिडेट को वोट देगा।
-अब तक कहा जाता रहा है कि रामगोपाल यादव भी अमर सिंह के खिलाफ हैं।
-आजम खान मुखर रूप से अमर सिंह का विरोध करते रहे हैं।