HAPPY RAKSHABANDHAN: अमेठी की बहनें पाएंगी उपहार, 159 शौचालय तैयार
रक्षाबंधन यानी भाईयों को राखी के रूप में रक्षा सूत्र बांधकर अपनी सुरक्षा की गुहार। इसी आशय के साथ ज़िले के संग्रामपुर ब्लाक के उच्च प्राथमिक वि
अमेठी: रक्षाबंधन....भाईयों को राखी के रूप में रक्षा सूत्र बांधकर अपनी सुरक्षा की गुहार। इसी आशय के साथ ज़िले के संग्रामपुर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय गूजीपुर में बहनों ने रक्षा बंधन का पर्व शिक्षा बंधन उत्सव के रुप मे मनाया और भाईयों को राखी बांधी।
- सोमवार को होने वाले रक्षाबंधन के त्योहार पर अमेठी में कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिलेगा।
- यहां भाई अपनी बहनों को उपहार के रूप में नगदी नहीं बल्कि शौचालय देंगे।
- उन्होंने डीएम योगेश कुमार के साथ मीटिंग की और फिर "अनोखी अमेठी का अनोखा भाई" नाम से एक प्रतियोगिता का आयोजन कर दिया।
- आयोजित प्रतियोगिता में जिले के 13 ब्लाकों में 894 भाईयों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
- सीडीओ की मानें तो रजिस्ट्रेशन कराने वाले ये भाई सोमवार को रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहनों को अपने ख़र्च से तैयार कराए गए शौचालय उपहार में देंगे।
- प्रधानाध्यापक ने सभी छात्राओं के भाईयों को विद्यालय परिसर में बुलवाकर एक कार्यक्रम किया जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उनके दीर्घायु होने की कामना की।
- सबने वादा किया कि बहनों की पढ़ाई में किसी तरह की बाधा नहीं आने देंगे। उन्हें रोज विद्यालय जाने के लिये प्रेरित करेंगे।