हनुमानगढ़ी में भगवान के दर्शन के लिए पीएम मोदी ने ये खास वस्त्र ही क्यों चुना?
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं। साकेत महाविद्यालय में बने हेलीपैड पर उनके हेलीकॉप्टर ने लैंड किया, जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनका स्वागत किया।
पीएम मोदी ने आज के दिन पारंपरिक पीतांबरी धोती और सुनहरे कुर्ते को धारण किया है। ऐसा मान्यता है कि धार्मिक कार्यों में पीला वस्त्र पहनना बेहद शुभ होता है।
हेलीकाप्टर से उतरते ही पीएम मोदी ने सबसे पहले पहना मास्क
पीएम मोदी ने अयोध्या में सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान सीएम योगी भी उनके साथ मौजूद रहे। यहां संतों ने पीएम मोदी को एक पगड़ी और साफा पहनाया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पीएम मोदी ने यहां हनुमानगढ़ी की प्रक्रिमा भी की।
बताते चलें कि पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर से अयोध्या में पहुंचने पर सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने हेलीकॉप्ट से उतरते ही सबसे पहले मास्क पहना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हेलीपैड पर उपस्थित लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
Ayodhya Verdict: यूपी के इस जज ने निभाई अहम भूमिका, जानें इनके बारे में
Ayodhya Ram Mandir: शामिल नहीं होंगे ये दिग्गज, आंदोलन में थे सभी अगुआ
प्रधानमंत्री करीब 3 घंटे अयोध्या के दौरे में कहां-कहां जाएंगे और क्या-क्या करेंगे, पूरी जानकारी
11:30 बजे: अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग
11:40 बजे: हनुमानगढ़ी में अयोध्या के राजा हनुमानजी के दर्शन
12।00 बजे: राम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे
10 मिनट में रामलला विराजमान के दर्शन
12:15 बजे: रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण
12:30 बजे: भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ
12:40 बजे: राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना
1।10 बजे: नृत्यगोपाल दास वेदांती जी सहित ट्रस्ट कमेटी से मिलेंगे
2:05 बजे: साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिये प्रस्थान
2:20 बजे: लखनऊ के लिए रवाना
Ayodhya में Ram Mandir की नींव रखने के लिये, PM Narendra Modi के पास होंगे सिर्फ़ 32 सेकेंड…