UP: 'अगर मैं भी जूता निकाल मार देता तो...', BJP MP रमेश बिधूड़ी विवाद पर बसपा सांसद दानिश अली के विवादित बोल

Ramesh Bidhuri Remarks: बसपा सांसद दानिश अली ने एक प्रोग्राम में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर विवादित बोल बोले। उन्होंने कहा, कि अगर मैं भी जूता निकाल कर मार देता तो...

Report :  aman
Update: 2023-10-02 10:33 GMT

BSP MP Danish Ali (Social Media)

Ramesh Bidhuri Remarks: यूपी की अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी (BSP) सांसद दानिश अली (BSP MP Danish Ali) अपने बयानों को लेकर इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं। उन्होंने एक प्रोग्राम में भारतीय जनता पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी (BJP MP Ramesh Bidhuri) के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, 'अगर मैं भी जूता निकाल कर मार देता तो बात बराबर हो जाती। देश-दुनिया के सामने आज भाजपा के लोग अपना मुंह नहीं उठा सकते।'

आपको बता दें कि, बसपा सांसद दानिश अली हसनपुर से दाउदपुर मार्ग (Hasanpur to Daudpur Marg) का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसी दौरान मंच से भाषण देते हुए उन्होंने विवादित बोल बोले। दानिश अली ने कहा, 'अगर मैं भी जूता निकाल कर मार देता तो बात बराबर हो जाती कि साहब ने ठीक किया....उसने ऐसा किया तो तुमने भी कर दिया। बात आई-गई हो गई है। आज पूरे देश के सामने बीजेपी के लोग अपना मुंह नहीं उठा सकते। उनके पास कोई जवाब नहीं है।'

'मैंने कई लोगों को बोलना सिखा दिया'

अपने भाषण के दौरान दानिश अली ने कहा, 'मैं उन लोगों में से नहीं हूं कि विधायक-सांसद बन गए। ठप्पा लग गया और TA-DA लेकर निकल लिए। बल्कि, मैंने कई लोगों को बोलना सिखा दिया। वैसे लोग जो कभी लोकसभा और विधानसभा में हाजिरी नहीं लगाते थे। आज पिछले 4 साल में ये नौबत आ गई है कि जनप्रतिनिधियों को बोलना पड़ता है, विधानसभा-लोकसभा में। उन्होंने कहा, हम अच्छा काम करने के लिए आए हैं। हम इस लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं।'  

पता नहीं कब, कौन सा नफरती क्या कह दे

बसपा सांसद आगे कहते हैं, 'मैं अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पार्लियामेंट में सुबह से शाम तक बैठता हूं। पता नहीं कब, कौन सा 'नफरती' मेरे लिए क्या कह दे। मेरे काम के लिए कुछ कह दे। कम से कम उसका जवाब देने के लिए तो वहां मौजूद रहता हूं। वर्ना मुझे भी जरूरत नहीं थी। मैं भी साइन करके अपना भाषण करके सो रहा होता।' उन्होंने कहा, 'जो लोग आरोप लगा रहे हैं कि दानिश अली टोका-टाकी करता है और प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कहे। मैं उनको चैलेंज करता हूं प्रूफ लाओ। ऐसी गलत सोच उनकी हो सकती है हमारी नहीं है।'\

गौरतलब है कि, दानिश अली ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पर एक्शन लिया जाए, ताकि आगे सदन में ऐसी घटनाएं नहीं हों। इसके अलावा दानिश अली ने अपने लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग भी की। फिलहाल, पिछले कुछ दिनों दानिश अली और रमेश बिधूड़ी (Danish Ali vs Ramesh Bidhuri) मामले पर विवाद जारी है।

Tags:    

Similar News