नोटबंदी पर बोले राज्यपाल रामनाईक- 'जहां कठिनाई होती है वहीं लाभ होता है'

राजधानी के संत गाडने सभागार में आज (23 अप्रैल ) बैंक ऑफ़ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन का त्रिवार्षिक डेलीगेट 20 सम्मलेन का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक मुख्य अतिथि के तौर

Update:2017-04-23 17:54 IST

लखनऊ: नोटबंदी को केंद्र सरकार का बड़ा फैसला बताते राज्यपाल रामनाईक ने बोला कि जहां कठिनाई होती है वहीं लाभ होता है। ये सब उन्होंने राजधानी के संत गाडने सभागार में आज (23 अप्रैल ) बैंक ऑफ़ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन का त्रिवार्षिक डेलीगेट 20 सम्मलेन के उद्घाटन के दौरान कहा। कार्यक्रम में रामनाईक मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। बता दें की राष्ट्र के निर्माण में बैंक ऑफ़ कार्मिक का विशेष योगदान है। सम्मेलन में एनपीए की वसूली हेतु कठोर कानून बनाने की चर्चा भी हुई।

क्या बोले राज्यपाल रामनाईक ?

-इस सम्मलेन में रामनाईक ने कहा कि पिछले 35 साल में देश में काफी बदलाव हुए।इनमे कई बदलाव बैंकों में भी हुए।

- लेकिन लखनऊ एक ऐसा शहर है जहां ज़्यादा बदलाव नजर नहीं आए।

- उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन की मांगो के बारे में वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री से बात करेंगे।

- नोटबंदी पर बात करते हुए रामनाईक ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से कठिनाई तो बहुत हुई मगर जहां कठिनाई होती है वहीं लाभ होता है।

-JPNIC के घोटाले के बारे में राज्यपाल ने कहा कि नई सरकार इन बातों की समीक्षा कर रही है।

- वही दूसरी तरफ लाल और नीली बत्ती को हटाने के बारे में कहा कि सरकार ने यह निर्णय लिया है और इस प्रकार का निर्णय लेने का सरकार को पूरा अधिकार है।

- निर्णय 1 मई को लागू होगा ऐसा | इसके सम्बन्ध में आपत्ति या सुझाव भी मांगे गए है।

Similar News