लखनऊ: ब्लॉक प्रमुख के मौजूदा चुनाव में जहां सूबे भर से दबंगई की खबरें आ रही हैं। वहीं एक ऐसा ब्लॉक भी है जहां 35 साल बाद पूर्व सीएम बीर बहादुर सिंह के परिवार के परिवार के हाथ से सीट छूटी है। यह सीट गोरखपुर जिले के खजनी ब्लॉक की है।
निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख घोषित हुए राजमन यादव
बीडीओ रमाशंकर ने बताया कि इस सीट से शुक्रवार को सिर्फ एक ही प्रत्याशी ने नामांकन किया, जिसे निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी घोषित कर दिया गया।
पिछली बार ओबीसी सीट थी घोषित
जानकार बताते हैं कि चूंकि पिछली वर्ष की सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थी। इसलिए इस सीट पर पूर्व सीएम के परिवार की समर्थित श्रीमति सूरजमुखी ब्लॉक प्रमुख बनी थीं।
अब तक इन्हीं के परिवार के लोग रहे हैं प्रमुख
जानकारों का कहना है कि इसके पहले पूर्व सीएम बीर बहादुर सिंह के भाई गुलाब सिंह अथवा उनके परिवार के ही लोग ब्लॉक प्रमुख रहे हैं। आपको बता दें कि पूर्व सीएम के बेटे फतेहबहादुर सिंह भी प्रदेश सरकार के मंत्री रह चुके हैं।