बलात्कार के आरोपी को 5 दिन में सजा: पुलिस को मिलेगा ये इनाम
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि बागपत जिले में 3 वर्षीय मासूम से बलात्कार के आरोपी राहुल को 5 दिन के रिकॉर्ड अल्प समय में न्यायालय के माध्यम से आजीवन कारावास व ₹100000 का जुर्माने की सजा दिलवाने में सफलता प्राप्त की गई है
बागपत: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बागपत में बलात्कार के आरोपी को रिकॉर्ड 5 दिन के अंत समय में सजा दिलाने में सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने एवं उत्साहवर्धन करने के लिए शासन स्तर से कुल ₹50000 का नकद इनाम एवं विशेष प्रविष्टि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें— खबर का असर: तीन दिन से भूखी कल्ली देवी के पास पहुंचा प्रशासन
आजीवन कारावास व ₹100000 का जुर्माने की सजा
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि बागपत जिले में 3 वर्षीय मासूम से बलात्कार के आरोपी राहुल को 5 दिन के रिकॉर्ड अल्प समय में न्यायालय के माध्यम से आजीवन कारावास व ₹100000 का जुर्माने की सजा दिलवाने में सफलता प्राप्त की गई है|
इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाली पुलिस टीम के सदस्यों दिनेश कुमार थानाध्यक्ष अतरौली रणधीर सिंह एसएसआई चौकी इंचार्ज टांडा गजेंद्र सिंह को शासन के स्तर से कुल ₹50000 का पुरस्कार एवं विशेष सराहनीय प्रविष्टि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है, साथ ही न्यायालय में अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी पैरवी करने वाले अभियोजन विभाग के दो अधिकारियों डीजीसी सुनील पवार एवं एडीजीसी राजीव तोमर को भी उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष सराहनीय प्रविष्टि प्रदान की जाएगी|
ये भी पढ़ें— ताबड़तोड़ गोलीबारी से दहला अमेरिका, 11 घायल
उल्लेखनीय है कि विगत 30 नवंबर को न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट जनपद बागपत द्वारा थाना छपरौली क्षेत्र के 3 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी राहुल को पुलिस की प्रभावी पैरवी एवं अभियोजन विभाग के सहयोग के चलते रिकॉर्ड अल्प समय 5 दिवस में सुनवाई पूर्ण कर आजीवन कारावास की सजा व ₹100000 के जुर्माने से दंडित कराने में सफलता प्राप्त की गई।