योगी जी सुनिए! रामपुर में आरडी घोटाला, जाँच में लगा दिया पलीता

Update:2017-05-31 18:57 IST

रामपुर : रामपुर जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में लगभग 1 करोड़ का आरडी घोटाला सामने आया है। शिक्षकों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। हालांकि इसकी जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। लेकिन उम्मीद यही है कि इस जाँच को ठण्डे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

ये भी देखें : UP पेट्रोल पंप घोटाला : STF को फिर मिली बड़ी सफलता, बरामद किए माइक्रोचिप-रिमोट, 2 अरेस्ट

बेसिक शिक्षा विभाग में रिकरिंग डिपाजिट कराया जाता है, जिसमें शिक्षक अपने वेतन से पांच सौ रूपये से लेकर एक हजार रूपये तक प्रति माह जमा करते हैं। इस आरडी का संचालन ब्लॉक स्तर पर कराया जाता था, लेकिन चार साल पहले यह व्यवस्था बदलकर जिला स्तर पर कर दी गई। अब बेसिक शिक्षा कार्यालय के द्वारा डाकघर वगैहरा में इसको प्रतिमाह जमा किया जा रहा था। विभाग में करीब छह हजार शिक्षक हैं, जिनकी आरडी की गई हैं। लेकिन आरोप है की कुछ लोगों ने इसमें गबन कर लिया है।

शिक्षक नेता उमेश कुमार सक्सेना कहते हैं, कि करीब एक करोड़ के इस घोटाले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाने पर जांच के लिए कमेटी बना दी गई। लेकिन विभाग के बाबुओं ने अपने रसूख से इस जाँच को बंद करवा दिया है।

 

Tags:    

Similar News