वाराणसी: तीन राज्यों में सत्ता से बेदखल होने के बाद बीजेपी खेमा शांत है। हार के कारणों को लेकर सुगबुगाहट होने लगी है। इस बीच पार्टी के कई ऐसे भी नेता हैं जो मानते हैं कि परिणाम बीजेपी के लिए उतने अप्रत्याशित नहीं रहे जितना विपक्ष बता रहा था। वाराणसी पहुंचीं पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हार पर खुलकर बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले विपक्ष इस बात का दंभ भर रहा था कि 'हम बीजेपी को जीरो पर ला देंगे'।
यह भी पढ़ें.....मुंबई : ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी का रिसेप्शन
छत्तीसगढ़ में नहीं आए अपेक्षा के अनुरुप परिणाम
चुनाव परिणामों की चर्चा करते हुए रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी ने कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी। उन्होंने कहा कि एमपी में 15 साल के शासन के बाद अगर हमें 41 परसेंट वोट मिले है, यानी हम वहीं बैठे हैं जहां पर थे। प्रदेश की जनता के दिलों में हमारा राज आज भी वैसा ही है, इसलिये हताश होने की आवश्यकता नहीं। अगर 5 साल जनता और देती तो अच्छा होता। इससे स्पष्ट होता है कि जनता ने सोचा कि हमने 15 साल इनको मौका दिया इस बार किसी और को मौका देकर देख लिया। रीता बहुगुणा जोशी ने ये जरुर माना कि छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम हमारे अनुरुप नहीं आए। उन्होंने कहा कि वहां के चुनाव परिणामों पर पार्टी मंथन करेगी।
यह भी पढ़ें.....डॉक्टरों ने दी बच्चे को खिली मुस्कान
2019 के चुनाव पर नहीं पड़ेगा प्रभाव
यूपी की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने इस बात से इनकार किया कि 2019 के चुनाव पर मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनावों के नतीजों का कोई खास असर पड़ेगा। रीता बहुगुणा जोशी के अनुसार, ”2019 में राष्ट्रीय स्तर का चुनाव होना है, आप सब जानते हैं जिस तरीके का चुनाव निकाय का होता है वैसा प्रदेश का नहीं होता और जैसा प्रदेश का होता है, वैसा राष्ट्र का नहीं होता। राष्ट्र के चुनाव में जनता यह देखती है कि कौन सी पार्टी, कौन सा नेता, देश को आगे ले जा सकता है। 1952 से आज तक के राष्ट्रीय चुनाव देख लीजिए, नेतृत्व कौन करेगा जनता ने इसी मुद्दे पर वोट किया है।''
यह भी पढ़ें.....रायबरेली से होगा मोदी के मिशन-2019 का शंखनाद