Sonbhadra News: महाकुंभ भगदड़ का सच जल्द सामने लाया जाए, भाकपा ने प्रदर्शन कर उठाई सही संख्या की मांग

Sonbhadra News: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा गया। कहा गया है कि दुर्व्यवस्थाओं के चलते हुई मौतों के लिए प्रदेश सरकार की जवाबदेही तय होनी चाहिए।;

Update:2025-02-06 18:18 IST

Sonbhadra News (Photo Social Media)

Sonbhadra News: मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ और इस दौरान हुई मौतों को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से लगातार सियासी वार जारी है। दो दिन पूर्व जहां कांग्रेस की तरफ से कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर घटना पर रोष जताया गया था। वहीं, मृतकों-घायलों की सूची जारी करने की मांग की गई। वहीं, बृहस्पतिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा गया। कहा गया है कि दुर्व्यवस्थाओं के चलते हुई मौतों के लिए प्रदेश सरकार की जवाबदेही तय होनी चाहिए। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम (नमामि गंगे) को सौंपते हुए योगी सरकार के बर्खास्तगी की मांग की गई।

इन-इन मांगों को लेकर उठाई गई आवाज:

भाकपा पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में कुचल कर मरने वाले श्रद्धालुओं की सही संख्या सार्वजनिक जाए। मृतक आश्रितों को 50-50 लाख मुआवजा, घायलों को मुकम्मल निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराते हुए, सुरक्षित उन्हें घर तक पहुंचाने, महाकुंभ में लापता श्रद्धालुओं की अविलंब तलाश कर परिवारजनों से मिलवाने, भगदड़ और महाकुंभ की व्यवस्थाओं में किए गए भ्रष्टाचार की जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से कराने की मांग की गई।

हो ऐसी कार्रवाई.. बन जाए नजीर:

जांच शीघ्र पूरी करते हुए भगदड़़-भ्रष्टाचार के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, महाकुंभ में भीड़ नियंत्रण तथा अन्य दुर्घटनाओं को लेकर लापरवाही बरतने वाले प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, महाकुंभ श्रद्धालुओं-’मृतकों-लापता लोगों के परिजनों से दुव्यर्वहार करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग उठाई गई। भाकपा नेताओं का कहना था कि प्रयागराज महाकुंभ जैसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति भविष्य में देश के किसी भी हिस्से में न होने पाए, इसको लेकर कड़ी कारवाई सुनिश्चित की जाए। महाकुंभ आए महामंडलेश्वर, शंकराचार्य, साधू-संतों के अनर्गल बयानों और भूमिका की भी जांच कराते हुए, जरूरी एक्शन लिए जाएं।

मीडिया की भूमिका पर उठाए गए सवाल:

जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा ने कहा कि कुंभ की दुर्व्यवस्था के लिए सिर्फ सरकारी मिशनरी ही नहीं, मीडिया भी बराबर की जिम्मेदार है। महाकुंभ एरिया की क्षमता से ज्यादा भीड़ एकत्रित करने, मीडिया की भूमिका अहम रही है। कहा कि कुंभ मेले में घटीघटना ने सुरक्षा के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी। कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है लेकिन जिनकी लापरवाही घटना की वजह बनी, उनके खिलाफ कब एक्शन होगा? इसका भी जवाब सामने आना चाहिए।

 उठाई मांग: सीएम लें चूक की नैतिक जिम्मेदारी:

प्रेम चंद्र गुप्ता, बसावन गुप्ता, चन्दन पासवान, गौरी शंकर, फुलमती, विरेन्द्र दूबे, हृदय नारायण, राम सागर शर्मा, राम सुरत बैगा, तारकेश्वर गुप्ता, शिव नारायण, कमला गोंड, राम अधार कोल, लल्लन व अमर नाथ सूर्य आदि का कहना था कि घटना के दोषियों को जल्द जांच कराकर दंडित किया जाए। साथ ही मांग उठाई कि सीएम व्यवस्था में हुुई चूक की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करें।

Tags:    

Similar News